Advertisement

क्रिसमस-न्यू ईयर पर रेलवे का बड़ा तोहफा... स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, जानें रूट और बाकी डिटेल

क्रिसमस और न्यू ईयर के लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने इस दौरान बढ़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए देश के आठ जोन में 244 स्पेशल ट्रिप्स का ऐलान किया है. जरूरत के अनुसार आगे और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.

क्रिसमस-न्यू ईयर पर रेलवे का बड़ा तोहफा... स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, जानें रूट और बाकी डिटेल
Indian Railway

क्रिसमस और न्यू ईयर का नाम आते ही घूमने-फिरने का प्लान हर किसी के मन में बनने लगता है. इस बार भी लॉन्ग वीकेंड को लेकर लोग पहले से छुट्टियों की तैयारी कर चुके हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि भीड़भाड़ के बीच यात्रा कैसे की जाए. इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने क्रिसमस और न्यू ईयर 2025-26 को ध्यान में रखते हुए देशभर में स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है.

रेलवे ने दी बड़ी जानकारी 

रेल मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में होने वाली भारी बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने बड़े स्तर पर स्पेशल ट्रेन ऑपरेशन की योजना बनाई है. अभी तक देश के आठ प्रमुख रेलवे जोन में कुल 244 स्पेशल ट्रिप्स का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रियों की मांग बढ़ेगी, उसी हिसाब से और भी स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा. रेल मंत्रालय ने अपने बयान में साफ किया है कि यह पूरा प्लान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. अब तक कुल 244 ट्रिप्स को नोटिफाई किया जा चुका है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है. रेलवे का उद्देश्य यही है कि लोगों को टिकट कन्फर्म न होने की चिंता न करनी पड़े और वे अपने त्योहार पूरे सुकून के साथ मना सकें.

किस जोन के लिए रेलवे ने की तैयारी 

अगर रेलवे के जोनवार प्लान की बात करें तो सेंट्रल रेलवे सबसे आगे है, जहां से 76 स्पेशल ट्रिप्स चलाई जाएंगी. वेस्टर्न रेलवे 72 ट्रिप्स, साउथ वेस्टर्न रेलवे 28 ट्रिप्स, साउथ सेंट्रल रेलवे 26 ट्रिप्स, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 24 ट्रिप्स, नॉर्दर्न रेलवे 8 ट्रिप्स, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 6 ट्रिप्स और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे 4 ट्रिप्स का संचालन करेगा. कुल मिलाकर इन सभी जोन से 244 स्पेशल ट्रिप्स यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं. रेलवे ने खास तौर पर उन रूट्स पर फोकस किया है, जहां हर साल त्योहारों के समय सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. मुंबई-गोवा यानी कोंकण रेलवे कॉरिडोर को सबसे व्यस्त रूट माना जाता है. इसी वजह से मुंबई सीएसएमटी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रोजाना और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज भी दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा मिल सके.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इसके अलावा दक्षिण और मध्य भारत के प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद, मंगलुरु और आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं. रेलवे का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए ज्यादा सीटें, बेहतर सुविधा और आरामदायक सफर सुनिश्चित किया जा रहा है. इससे यात्रियों को बिना किसी तनाव के क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने का सुनहरा मौका मिलेगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें