Advertisement

‘इधर-उधर की बात न कर ये बता काफिला…’ CM योगी का विपक्ष पर शायराना तंज, मेडिकल कॉलेज पर सरकार की उपलब्धियां बताईं

UP में मेडिकल कॉलेज की संख्या 81 हो गई हैं. CM योगी ने विधानसभा में बताया कि सरकार ने अब हॉस्पिटल में रेफर सिस्टम को खत्म करने पर जोर दिया है.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 25 Dec 2025
07:47 AM )
‘इधर-उधर की बात न कर ये बता काफिला…’ CM योगी का विपक्ष पर शायराना तंज, मेडिकल कॉलेज पर सरकार की उपलब्धियां बताईं

UP विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, विकास कार्यों की गति और विकसित UP के रोडमैप को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति पहले दिन जैसी ही मजबूत है और योजनाओं को अब टोकन फंडिंग नहीं, बल्कि ठोस वित्तीय प्रावधानों के साथ जमीन पर उतारा जा रहा है. 

CM योगी ने UP में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया, प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर अब 81 हो चुकी है. पहले हालात यह थे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था तो उसे गोरखपुर भेज दिया जाता था, फिर एम्स या लखनऊ आना पड़ता था. इससे मरीज और उसके परिजनों को भारी परेशानी होती थी. मौजूदा सरकार ने अब इसे खत्म कर दिया है. 

रेफर की परंपरा खत्म की- योगी

CM योगी ने बदलती स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, अब सभी मेडिकल कॉलेज को साफ निर्देश दिए गए हैं कि रेफर करने की आदत छोड़कर वही पर पूरा इलाज करना होगा, इलाज की तमाम व्यवस्थाएं करनी होंगी. उन्होंने बताया, UP में मेडिकल कॉलेज की संख्या 81 हो गई. 

शायराना अंदाज में सपा पर साधा निशाना 

विधानसभा में मेडिकल सुविधाओं का जिक्र करते हुए CM योगी शायराना अंदाज में दिखे. उन्होंने भाषण की शुरूआत और अंत शायरी के साथ किया. सपा पर निशाना साधते हुए CM योगी ने कहा, 'इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा'. 

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक नकारात्मकता से बचें. हर विषय को जाति या संकीर्ण दृष्टि से देखने की आदत प्रदेश के हित में नहीं है. UP को जितना नुकसान पहले हो चुका है, उससे अब बचने की जरूरत है. आखिरी में फिर उन्होंने कविता पढ़ी. योगी आदित्यनाथ ने कहा, राह में मुश्किल हों हजार, तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही. हो जाएगा हर सपना साकार, तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही. 

कांग्रेस पर कसा तंज

CM योगी ने विधानसभा में कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, अमेठी जैसे क्षेत्र, जहां कई साल तक कांग्रेस का प्रभाव रहा, वहां भी मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाया. जबकि अब हमारी सरकार ने यह कर दिखाया. CM योगी ने मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा, जिन्होंने भूमि उपलब्ध कराई और वहां मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ. इस सत्र में वहां क्लास भी शुरू हो गई हैं. उन्होंने बताया, बलिया में भी मेडिकल कॉलेज की दिशा में कार्य प्रगति पर है. सरकार ने भूमि प्रस्ताव जल्द मंगवाया है और धन की व्यवस्था भी कर दी गई है.  बलिया में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा. 

अब तक 98 लाख से अधिक लोगों ने विकसित उत्तर प्रदेश के लिए अपने सुझाव दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले सत्र में 13-14 अगस्त को इस सदन में ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ विषय पर व्यापक और सार्थक चर्चा हुई थी. इस चर्चा के बाद प्रदेशभर के लगभग 300 बुद्धिजीवियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उन्हें विभिन्न संस्थानों में भेजकर इस विषय पर संवाद कराया गया. इसके बाद एक पोर्टल विकसित किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए. उन्होंने कहा कि 2047 में प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप विकसित उत्तर प्रदेश कैसे बने, इस विषय पर प्राप्त सुझावों को लेकर हम आईआईटी कानपुर के सहयोग से विभिन्न सेक्टरों में कार्य कर रहे हैं. 

‘टोकन मनी की नीति पर नहीं चलती सरकार’

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार की इच्छाशक्ति पहले दिन जैसी थी, आज भी वैसी ही है. सप्लीमेंट्री डिमांड्स में भी उन्हीं क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, जहां वास्तविक जरूरत थी. अब सरकार टोकन मनी की नीति पर नहीं चलती. पहले 25 करोड़ की सड़क के लिए मात्र 1 लाख रुपये जारी कर दिए जाते थे. जिससे काम संभव ही नहीं था. 

यह भी पढ़ें

सरकार की नीति है कि एक साथ 40 से 50 प्रतिशत धनराशि जारी की जाएगी और 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होते ही अगली किस्त जारी की जाएगी. जिससे कार्यों की गति बनी रहे. कार्ययोजना और डीपीआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा रही है. साल 2024-25 और 2025–26 में विकास की यह गति और ज्यादा तेज होती दिखाई देगी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें