Advertisement

पंजाब में भी खूब दिखा योग दिवस का उत्साह, 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर लोगों ने किया योगाभ्यास

मोगा में जिला प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया की अगुवाई में भव्य आयोजन किया, जिसमें हजारों शहरवासियों ने हिस्सा लिया.

Author
21 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:03 PM )
पंजाब में भी खूब दिखा योग दिवस का उत्साह, 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर लोगों ने किया योगाभ्यास

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह पंजाब में भी खूब दिखा. 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' की थीम के मंत्र को आत्मसात करते हुए, मोगा से वाघा बॉर्डर तक आम से खास शख्स योगाभ्यास करते दिखा.

'सीएम दी योगशाला' ने 'करो योग, रहो निरोग' के नारे को किया सार्थक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में शुरू की गई इस पहल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की 'सीएम दी योगशाला' ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हजारों लोगों ने योगाभ्यास कर 'करो योग, रहो निरोग' के नारे को सार्थक किया.

मोगा में 1200 लोगों ने योग सत्र में लिया हिस्सा 

मोगा में जिला प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया की अगुवाई में भव्य आयोजन किया, जिसमें हजारों शहरवासियों ने हिस्सा लिया.

जिलाधिकारी सागर सेतिया ने कहा, "सीएम दी योगशाला के तहत योग दिवस का आयोजन हुआ. लोग रोज 30-45 मिनट योग कर स्वस्थ रह सकते हैं." सरकारी योग शिक्षिका भारती भावना ने बताया कि 1200 लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा, "अक्टूबर 2023 से पंजाब के हर जिले में योगशालाएं शुरू हुई हैं, जो लोगों को जागरूक कर रही हैं. 'सीएम दी योगशाला' पहल के तहत मोगा में 97 योग कक्षाएं चल रही हैं."

कार्यक्रम के प्रभारी हर्ष गोयल ने कहा, "मुख्यमंत्री का सपना है कि पंजाब का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे. योगशालाएं इस दिशा में बड़ा कदम हैं. सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी मोगा के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए.”

'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर बीएसएफ ने योग दिवस मनाया

वहीं, अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम के तहत योग दिवस मनाया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलजले मुख्य अतिथि रहे. सैकड़ों बीएसएफ जवान, सीमावर्ती गांवों के निवासी, स्कूली बच्चे, खेल हस्तियां और पद्म पुरस्कार विजेता शामिल हुए.

आईजी फुलजले ने कहा, "योग एक जीवनशैली है, जो जवानों और नागरिकों में अनुशासन और आत्मबल बढ़ाता है."

फिरोजपुर में चल रही है 95 दैनिक योग कक्षाएं 

यह भी पढ़ें

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने कहा, "योगशालाएं पंजाब को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने में मदद कर रही हैं." फिरोजपुर में भी 95 दैनिक योग कक्षाएं चल रही हैं. उनके मुताबिक, योग ने न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी मजबूत किया है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें