Raghav Chadha से सांसदी लेंगे Kejriwal? सवाल पर CM का बयान सुनिए

राघव चड्ढा विदेश से भारत भले ही लौट आए हो लेकिन केजरीवाल उनसे नाराज़ हैं, इस तरह की ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा की सांसदी को लेकर केजरीवाल से सवाल हुआ तो उन्होंने क्या जवाब दिया चलिए आपको बताते हैं।

Author
26 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
04:05 AM )
Raghav Chadha से सांसदी लेंगे Kejriwal? सवाल पर CM का बयान सुनिए

दिल्ली की सत्ता में क़ाबिज़ अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत की मियाद पूरी होने वाली है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है लेकिन 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए केजरीवाल बख़ूबी जानते हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है? तभी तो जेल से बाहर आने से लेकर अब तक भी वो लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वो अलग बात है कि प्रचार के नाम पर बाहर आए थे और फंस गए स्वाति मालीवाल मामले में। हैरानी की बात ये है कि केजरीवाल इस मुद्दे को छोड़कर किसी भी टॉपिक पर बात करने को तैयार हैं, इंटरव्यू देने को तैयार हैं, लेकिन अगर सवाल स्वाति को लेकर हुआ तो वो No Comment कहकर या फिर मुझे इस पर टिप्पणी नही करनी है कहकर आगे बढ़ जाएंगे।


हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा ही हुआ। लगभग 4 मिनट तक एंकर केजरीवाल से स्वाति को लेकर, विभव को लेकर संजय सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछती रही लेकिन केजरीवाल बच्चों की तरह ज़िद पर अड़े रहे। वो कहते रहे कि मुझे इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करनी है।इसी बीच फिर उनसे सवाल हुआ कि क्या सांसदी का मामला है, केजरीवाल ने कहा सांसदी का कोई मामला नहीं है, लेकिन जैसे ही राघव चड्ढा को लेकर सवाल हुआ, उनकी सांसदी लिए जाने का सवाल हुआ तो उस पर भी केजरीवाल ने ना नुकुर में जवाब देकर सारी अफ़वाहों पर विराम लगा दी।

यह भी पढ़ें


दरअसल स्वाति मालीवाल प्रकरण से ही ऐसा कहा जा रहा है कि केजरीवाल अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा सीट देना चाह रहे हैं। इसलिए या तो वो स्वाति से सीट लेना चाह रहे थे या फिर राघव से मान मनोव्वल कर सीट छुड़ाने के लिए कह रहे थे | लेकिन इन सभी ख़बरों पर केजरीवाल ने विराम लगा दिया, वो अलग बात है कि स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया |

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें