'इंदौर में लव जिहाद के लिए कांग्रेस पार्षद करता था फंडिग'? पकड़े गए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिल और अल्ताफ को आरोपी बनाया. पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बलात्कार और धार्मिक स्वतंत्रता कानून शामिल हैं.

Author
16 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:45 AM )
'इंदौर में लव जिहाद के लिए कांग्रेस पार्षद करता था फंडिग'? पकड़े गए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दो लोगों को दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां इन युवकों के खिलाफ दो पीड़िताओं की शिकायत पर दुष्कर्म और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इस घटनाक्रम में एक कांग्रेस पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है.

'लव जिहाद' से जुड़ा कांग्रेस पार्षद का नाम

जानकारी के मुताबिक, देर रात हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने कथित रूप से स्वीकार किया कि उन्हें 'लव जिहाद' की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कांग्रेस पार्षद से आर्थिक मदद मिलती है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक लड़की को फंसाने के लिए एक से दो लाख रुपए की रकम दी जाती थी.

इंदौर में लव जिहाद और रेप के आरोप में दो गिरफ्तार

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिल और अल्ताफ को आरोपी बनाया. पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बलात्कार और धार्मिक स्वतंत्रता कानून शामिल हैं.

पुलिस ने पार्षद के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे पर कांग्रेस पार्षद अनवर कादिर को भी आरोपी बनाया है. पुलिस ने पार्षद के खिलाफ आपराधिक साजिश (धारा 120बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दो फरियादियों ने अलग-अलग केस दर्ज करवाए थे. दोनों पीड़िताओं ने पुलिस को बताया था कि बहला-फुसलाकर उनके साथ गलत काम किया गया. शिकायतों के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपियों ने कहा कि उन्हें पैसों का लालच दिया गया था. इस खुलासे के बाद कांग्रेस पार्षद को आरोपी बनाया गया. फिलहाल सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें