Advertisement

उत्तराखंड पुलिस का सबसे धाकड़ एक्शन ! 180 पटाखा साइलेंसर पर चलाया गया रोड रोलर !

35वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के मौक़े पर देहरादून में पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहनों से 180 मॉडिफाइड साइलेंसरों को उतरवाया और फिर रोड रोलर से नष्ट किया।देखिये उत्तराखंड पुलिस का ये एक्शन

Author
04 Feb 2025
( Updated: 09 Dec 2025
11:42 AM )
उत्तराखंड पुलिस का सबसे धाकड़ एक्शन ! 180 पटाखा साइलेंसर पर चलाया गया रोड रोलर !
सड़क से गुजरते हुए मोटरसाइकिल में लगे मॉडिफाइड साइलेंसरों की तेज़ आवाज़ से कभी ना कभी आप भी परेशान तो ज़रूर हुए होंगे ? तेज रफ़्तार में बराबर से निकली ऐसी ही साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलें कभी कभी खूब ग़ुस्सा भी दिलवाती हैं, मन से एकाएक आवाज़ आती है कि ये तो बंद होना चाहिये, ये किस तरह का स्टाइल है ? लेकिन कोई माने या ना माने युवाओं ने इस बेहद कर्कश आवाज़ को फ़ैशन तो मान लिया है, शायद इसीलिए अब ट्रैफ़िक पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ रहा है, तभी तो उत्तराखंड पुलिस ने तो आव देखा ना ताव सीधा ऐसे एक नहीं दो नहीं बल्कि 180 साइलेंसरों को रोड रोलर से नष्ट कर दिया। 


जी हां, सड़क सुरक्षा महीने के शुभारंभ पर देहरादून में पुलिस ने अभियान चलाया और जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाही की। इसी कड़ी में सबसे पहले तो बाइक पर से ये आवाज़ करते साइलेंसरों को ही उखाड़ा गया और फिर इन पर रोड रोलर चलाया गया। 

इसी वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने X अकाउंट पर लिखा- पटाखा साइलेंसर किये 'फुस्स’।35वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ के अवसर पर देहरादून में पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहनों से उतरवाये गये 180 मॉडिफाइड साइलेंसरों को रोड रोलर से नष्ट किया। उत्तराखंड पुलिस के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूज़र ने ऐसा ही अभियान हरिद्वार में भी चलाने की सलाह दे डाली। दीपक नाम के यूज़र ने लिखा- हरिद्वार में भी इस तरह की ड्राइव चलाये प्लीज़।

इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस ने सभी को सचेत करते हुए स्टंट करने वालों को भी सावधान रहने की सलाह दी थी। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा था- स्टंट को कहे ना। जीवन को कहे हां। इसी के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें लिखा था- सड़कों पर वाहन से स्टंट करते समय टक से मौत को छूकर वापस आने की ट्रिक हर समय साथ नहीं देती। यमराज भी टकटकी लगाये देखते रहते हैं। #safe driving..

प्रदेश की जनता को जागरुक करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ना सिर्फ़ अभियान चला रही है बल्कि उचित कार्यवाही भी कर रही है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें