Advertisement

नंदा देवी रूट से जुड़ी ये बड़ी मांग लेकर दिल्ली पहुंचे CM धामी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर लिया आश्वासन

नई दिल्ली दौरे में CM धामी ने उत्तराखण्ड निवास में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 2025 के तहत भ्रमण कर आए छात्रों से भी मुलाकात की.

Author
17 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:12 PM )
नंदा देवी रूट से जुड़ी ये बड़ी मांग लेकर दिल्ली पहुंचे CM धामी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर लिया आश्वासन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर रहे. यहां उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक समेत कई मुद्दों पर बात हुई. मुलाकात में CM धामी ने राजनाथ सिंह से एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को लेकर बड़ी मांग की. 

CM धामी ने केंद्रीय मंत्री से एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को देहरादून में ही रखने का आग्रह किया. उन्होंने बताया, एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में बिना किसी परेशानी के संचालित हो रही है. इसलिए एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून से शिफ्ट न करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. 

नंदा देवी के लिए की ये बड़ी मांग 

इसके अलावा CM धामी ने रक्षा मंत्री से ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रखरखाव का काम उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के पास ही रखने की अपील की. CM धामी ने जोर देते हुए कहा, यह रास्ता विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मेन रूट है और यह यात्रा अगले साल प्रस्तावित है. 

उन्होंने कहा, प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक आस्था से जुड़े इस अहम आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए मार्ग का रखरखाव लोकल स्तर पर होना जरूरी है. यह स्थानीय परिस्थितियों, समन्वय और तुरंत दिक्कतें दूर हों इसके लिए जरूरी है कि जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास ही रहे. CM धामी के अनुरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिया. दरअसल, इस मार्ग को सेना को सौंपने की तैयारी की जा रही है. 

छात्रों से की मुलाकात

नई दिल्ली दौरे में CM धामी ने उत्तराखण्ड निवास में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 2025 के तहत भ्रमण कर आए छात्रों से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया, इस कार्यक्रम के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को एजुकेशनल टूर करवाया गया. 

CM धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षिक यात्रा सिर्फ भ्रमण नहीं, बल्कि नए अनुभवों, नई सोच और व्यापक दुनिया से परिचय का एक सुनहरा अवसर है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें