Advertisement

सर्दियों में भी गुलजार रहेंगे उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन स्थल, चारधाम यात्रा के बाद ये है CM धामी का प्लान

CM पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में तीर्थ पर्यटन को लगातार बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. तीर्थाटन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

Author
26 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:16 AM )
सर्दियों में भी गुलजार रहेंगे उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन स्थल, चारधाम यात्रा के बाद ये है CM धामी का प्लान

उत्तराखंड (Uttarakhand) में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही अब शीतकालीन यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. बद्री विशाल भगवान की पूजा अब शीतकालीन प्रवास स्थल पांडुकेश्वर और नृसिंह भगवान मंदिर ज्योतिर्मठ में होगी, जबकि बाबा केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, मां गंगा (गंगोत्री) की पूजा मुखबा और मां यमुना (यमुनोत्री) की पूजा खरसाली में होगी. इसे लेकर CM धामी ने निर्देश जारी किए हैं. 

CM पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में तीर्थ पर्यटन को लगातार बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. तीर्थाटन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में CM धामी शीतकालीन यात्रा पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों और अन्य सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में ठहरने, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए. 

एडवेंचर टूरिज्म को लिंक करने पर जोर 

CM धामी ने निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पारंपरिक और आधुनिक माध्यमों के जरिए राज्य की पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जाए. पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पर्यटन विभाग शीतकालीन यात्रा और एडवेंचर टूरिज्म को लिंक कर सर्किट बनाने की योजना पर काम कर रहा है. 

PM मोदी ने की थी शीतकालीन यात्रा 

देशभर के पर्यटकों के लिेए उत्तराखंड फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. धामी सरकार की कोशिश है कि साल भर देवभूमि पर्यटकों से गुलजार रहे, देश-दुनिया के लोग देवभूमि की संस्कृति से जुड़ें. जिसमें खास तौर धार्मिक स्थल हैं. पिछले साल CM धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे थे. उन्होंने यहां मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. PM मोदी ने एक तरह से उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन के स्वरूप को पेश किया था. 

चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने पर जोर 

CM पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पूरा साल कठिन चुनौतियों से भरा होने के बावजूद साल 2024 के मुकाबले 2025 की चारधाम यात्रा में ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. इसके लिए यात्रा मार्गों को बेहतर बनाने के साथ ही धामों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कर दिए गए थे. यात्रा मार्ग, पड़ावों में सभी जरूरी सुविधाएं, बेहतर सड़कें, ट्रैफिक व्यवस्था और संचार सुविधा पर हमने विशेष फोकस किया. 

यह भी पढ़ें

CM धामी ने दावा किया कि पहले सुविधाएं सीमित थीं, यात्रियों के ठहरने की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं. PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य होने के बाद यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं. पैदल यात्रा मार्ग को बेहतर बनाया गया है. श्री बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान के अनुसार विकास किया जा रहा है. अब शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में भी यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहाजा रहा है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें