Advertisement

उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 18 लोग थे सवार, 3 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड में यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे में 1 की मौत हो गई. बता दें कि बस में 18 लोग सवार थे.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:25 AM )
उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 18 लोग थे सवार, 3 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित घोलतीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी है कि, यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल और SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गईं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, लेकिन अचानक अनियंत्रित होने की वजह से नदी में गिर गया. ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

रेस्क्यू टीमों की तरफ से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस दौरान कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. एक यात्री की शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य यात्रियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है.

बस में 18 लोग थे सवार, 3 की मौत
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, 'रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे.' गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया, 'रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं. बचाव अभियान के लिए SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं.' 

सीएम धामी ने जताया शोक
इधर घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'जिला रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है. एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दलों की ओर से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.'

फिलहाल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन की टीमों की तरफ से लगातार राहत कार्य जारी है. अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चल रहा है, ताकि हर पहलू पर सतर्कता बरती जा सके. जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक या अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें. इसके साथ ही, जनता से अनुरोध किया गया है कि वे राहत कार्यों में बाधा न डालें और पूरी स्थिति के स्पष्ट होने तक अफवाहों से बचें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें