यूपी ATS ने दिल्ली से गिरफ्तार किया एक और पाकिस्तानी जासूस, बेहद खतरनाक थे मंसूबे

अभियुक्त मोहम्मद हारुन दिल्ली के सीलमपुर इलाके का निवासी है और स्क्रैप का काम करता है. आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूल रहा था.

Author
23 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
08:15 PM )
यूपी ATS ने दिल्ली से गिरफ्तार किया एक और पाकिस्तानी जासूस, बेहद खतरनाक थे मंसूबे

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के खिलाफ कार्य करने और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है.


यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी 


अभियुक्त मोहम्मद हारुन दिल्ली के सीलमपुर इलाके का निवासी है और स्क्रैप का काम करता है. आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूल रहा था.


मोहम्मद हारुन दिल्ली में करता है स्क्रैप का काम


एटीएस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार, हारुन और हुसैन ने पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी साझा की और भारत की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया.


हारुन ने मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए वीजा प्राप्त करने वाले लोगों से पैसे जमा करवाए और इस धन को देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया.


हारुन ने मुजम्मल हुसैन को दीं महत्वपूर्ण जानकारियां


पूछताछ में यह सामने आया कि हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी थी, जिसके चलते वह पाकिस्तान जाने के दौरान मुजम्मल हुसैन के संपर्क में आया. इसके बाद, हुसैन ने हारुन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए उपयोग करने के लिए भेजा.


पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत मुजम्मल हुसैन को भारत सरकार ने "पर्सन नॉन ग्राटा" घोषित कर दिया है और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.


गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद हारुन के पास से 2 मोबाइल फोन और 16,900 रुपए नकद बरामद हुए हैं. एटीएस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.


यूपी एटीएस ने वाराणसी से मोहम्मद तुफैल को भी किया गिरफ्तार 


इससे पहले यूपी एटीएस ने वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा स्थित हनुमान फाटक इलाके में की गई.


यह भी पढ़ें

गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद तुफैल है, जो स्थानीय निवासी है. एटीएस की जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के लिए काम करता था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें