दामाद संग भागने वाली सास थाने पहुंचते ही फूट-फूटकर रोई, क्यों तुड़वाई बेटी की शादी? कहां-कहां रही? बताया सबकुछ
10 दिन पहले अपने होने वाले दामाद के संग फरार सास आज नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंची. जहां उसने रोते हुए कई बड़े खुलासे किए. उसने यह भी बताया कि आखिर वह अपने दामाद संग क्यों भागी थी.
17 Apr 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
08:09 AM
)
Follow Us:
यूपी के अलीगढ़ शहर के चर्चित सास-दामाद कांड में पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद थाने पहुंची सास अचानक से फूट-फूट कर रोने लगी. पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल को लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसके बाद रोते हुए सास ने कई भयंकर खुलासे किए. जिसमें भागने से लेकर, ठहरने और आगे भविष्य में किसके साथ रहना है, यह सब कुछ उसने बताया.
थाने पहुंचते ही फूट-फूट कर रोने लगी सास
10 दिन पहले अपने होने वाले दामाद के संग फरार सास आज नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंची. जहां उसने रोते हुए कई बड़े खुलासे किए. उसने यह भी बताया कि आखिर वह अपने दामाद संग क्यों भागी थी. पुलिस पूछताछ में सास ने रोते हुए बताया कि "मैं अपने होने वाले दामाद से बहुत प्यार करती हूं. अब आगे उसी के साथ रहूंगी. मेरा पति मुझे हर रोज शराब पीकर बहुत मारता-पीटता था. बेटी शिवानी के पति की जब भी कॉल आती थी, तो कभी-कभी ही बात करती थी. इसको लेकर मेरे पति और बेटी ताना मारा करते थे. मुझ पर आरोप भी लगाते थे. मेरा पति मुझसे गाली-गलौज भी करता था और दामाद राहुल के संग भाग जाने की बात कहता था. यही वजह है कि मैंने राहुल के संग जाने का फैसला किया. मेरा पति मेरे ऊपर लांछन लगाता था. उसने राहुल के साथ मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था. यहां तक की उसने यह भी कहा कि दोनों के बीच नाजायज रिश्ते हैं. यह सारी बातें जब मैंने राहुल को बताई, तब उसने मेरा दर्द समझा. मुझे काफी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है. इसके बाद हम दोनों ने फैसला किया कि हम साथ रहेंगे. मैं राहुल से बहुत प्यार करती हूं. अब आगे भी उसी के साथ रहूंगी. मुझे मडराक थाना न भेजा जाए." इसके अलावा सास ने दादो थाने की पुलिस से अपने परिवार से बचने के लिए मदद की भी अपील की है.
"खाली मोबाइल और 200 रुपया"
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) April 17, 2025
सपना ने आधा जीवन पति के साथ बिता दिया। बच्ची ब्याह के योग्य हो गई। उसकी शादी बैठ गई। तब इस महिला को अचानक याद आया कि- "मेरा पति जुल्मी है. शराब पीकर मारता है. इसलिए जिस दामाद राहुल के साथ बेटी की शादी हो रही थी उसी के साथ चली गई"
कलियुग नहीं घोर… pic.twitter.com/VdA6asbre1
सास-दामाद 10 दिन तक किन-किन जगहों पर रहे
10 दिन पहले अपने दामाद संग फरार सास ने भागने की पूरी घटना के बारे में पुलिस पूछताछ में बताया कि "परिवार ने जो आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल गलत हैं. हम घर से 3.5 लाख कैश और 5 लाख के गहने लेकर नहीं गए. हमने किसी भी तरह की कोई चोरी नहीं की है. हमने बस प्यार किया, इसलिए साथ भाग गए. हम सबसे पहले 6 अप्रैल को अलीगढ़ से कासगंज पहुंचे. उसके बाद बस से बरेली चले गए. वहां से बिहार मुजफ्फरपुर गए. वहां होटल में रहे. जब टीवी और समाचार पत्र में हमने देखा कि सोशल मीडिया पर चल क्या रहा है? तो उसके बाद हमने मोबाइल फोन ऑफ कर दिया. क्योंकि सोशल मीडिया पर हमारी ही चर्चा हो रही थी. उसके बाद हम बस से राया कट पहुंचे. फिर हमने एक गाड़ी किराए पर ली और थाने पहुंच गए."
क्या है सास-दामाद के फरार होने का पूरा मामला
बता दें कि यूपी के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की शादी दादो के रहने वाले लड़के से तय थी. यह शादी 16 अप्रैल यानी आज ही के दिन होनी थी. लेकिन शादी के करीब 10 दिन पहले लड़की की मां अपने होने वाले दामाद संग फरार हो गई. 38 वर्षीय सास ने रिश्ते को कलंकित करते हुए 20 वर्षीय दामाद के साथ ऐसा कांड किया कि जिसने भी सुना, उसके होश उड़ गए. खबरों के मुताबिक, लड़की की शादी तय होने के बाद मां अपने दामाद से हर रोज 20-20 घंटे बात करती थी. सास ने अपने दामाद को एक महंगा स्मार्टफोन भी गिफ्ट किया था. जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. सास फरार होने से पहले अपनी बेटी की शादी के लिए रखे लाखों रुपये के जेवर और नगदी भी साथ ले गई. उसके बाद पति ने अपनी पत्नी के फरार होने की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज कराई. परिजनों ने बताया कि वह शादी की खरीदारी करने का बोलकर घर से निकली थी. जिसके थोड़ी देर बाद ही पता चला कि वह अपने होने वाले दामाद के संग फरार हो गई है. मां की इस हरकत को देखकर बेटी की तबीयत भी खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. परिवार वालों ने मांग की है कि वह पैसे और जेवर वापस कर दे. अब उनका कोई भी रिश्ता नहीं है. वहीं पति ने धमकी दी है कि अगर वह दोबारा वापस आ गई, तो उसे जान से मार दूंगा.
10 दिन बाद सास-दामाद नेपाल बॉर्डर से हुए गिरफ्तार
बेटी की शादी वाले दिन से करीब 10 दिन पहले अपने होने वाले दामाद संग फरार हुई सास को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. सास के संग दामाद भी गिरफ्तार हुआ है. हालांकि, दामाद ने बताया कि वह खुद से चलकर थाने तक पहुंचा है. दोनों के भागने का मामला देशभर में खूब चर्चाओं में रहा. जिसने भी सुना, उसको इस बात पर यकीन नहीं हुआ. टीवी चैनल से लेकर अखबार, सोशल मीडिया हर एक जगह पर दोनों की खबरें खूब छाई रही. अपनी मां के भागने पर बेटी को इतना गहरा सदमा लगा कि उसको अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें