Advertisement

इस जाति के बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी मध्य प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदिवासी समाज के बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डॉ. यादव ने ब्यौहारी में राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान ये घोषणा की. उन्होंने इस दौरान 330 करोड़ रुपये की लागत के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण और 52 का भूमिपूजन किया.

10 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:34 AM )
इस जाति के बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी मध्य प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

जनजातीय वर्ग के नायक बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि जनजातीय वर्ग के बच्चों की कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रतिमा तथा बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनजातीय समाज का समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने देश की स्वतंत्रता एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है. जनजातीय समाज के अनेक नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन एवं अंग्रेजों से लड़कर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं और जिनके पट्टे नहीं बने हैं, जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी.

बच्चों की कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के बेटों और बेटियों की शिक्षा तथा कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ की लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्यौहारी में राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 330 करोड़ रुपये लागत के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण और 52 कार्यों का भूमिपूजन किया.

PM मोदी के नेतृत्व में देश का मान एवं सम्मान

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान एवं सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. देश का तेजी से विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के 4 मिशन गरीब, युवा, नारी एवं अन्नदाता के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ लोगों को पक्के आवास दिए गए हैं. जो लोग छूट गए हैं, उनका भी सर्वे कर पक्के आवास देने का कार्य सरकार करेगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें