दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा सांप? यात्रियों में मचा हड़कंप, VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप घुसने की अफवाह से मचा हड़कंप. महिलाएं डर से चीखने लगीं और सीटों पर चढ़ गईं.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
09:09 AM )
दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा सांप? यात्रियों में मचा हड़कंप, VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. इस बार वजह है एक अजीब और डरावनी अफवाह, जिसने कुछ ही मिनटों में यात्रियों को दहशत में डाल दिया. वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मेट्रो के लेडीज कोच में सांप देखे जाने की अफवाह ने वहां मौजूद महिलाओं को बुरी तरह डरा दिया. हालांकि, अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वास्तव में सांप था या नहीं.

क्या था वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि लेडीज कोच में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. कई महिलाएं डर के मारे सीटों पर चढ़ जाती हैं, कुछ एक कोने की ओर भागती हैं और कुछ जमीन की ओर इशारा करती हैं जैसे वहां कुछ खतरा मौजूद हो.

हालांकि वीडियो में कहीं भी सांप साफ दिखाई नहीं देता, लेकिन यात्रियों की प्रतिक्रिया से ये समझा जा सकता है कि उन्हें कुछ असामान्य जरूर महसूस हुआ.

अफवाह या सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं.कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये महज एक छिपकली थी, जिसे गलती से सांप समझ लिया गया. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को हास्य और मीम्स में बदल दिया.

एक यूजर ने मजाक में लिखा,
“अब दिल्ली मेट्रो में टिकट के साथ जंगल सफारी भी फ्री मिलने लगी है.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने गंभीर लहजे में कहा,
“भीड़भाड़ वाली जगहों पर इस तरह की अफवाहें जानलेवा हो सकती हैं.”

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज @delhi.metrolife पर शेयर किया गया, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किए, जिनमें मजाकिया प्रतिक्रिया से लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता तक सब कुछ शामिल था.

अब तक मेट्रो प्रशासन या किसी आधिकारिक स्रोत से इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है, न ही ये बताया गया है कि ये घटना किस स्टेशन या लाइन की है.

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मेट्रो कोच में यात्रियों की सुरक्षा और अफवाहों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है?
यदि ये अफवाह होती और भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बनती, तो हादसा हो सकता था.
इसीलिए सोशल मीडिया पर कई लोग ये भी कह रहे हैं कि यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन साथ ही अफवाहों से बचने और दूसरों को न डराने की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए.

बता दें दिल्ली मेट्रो में सांप की मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये घटना इस बात का उदाहरण जरूर है कि कैसे एक छोटी सी अफवाह भी बड़े पैमाने पर दहशत फैला सकती है.
चाहे वो छिपकली हो या कुछ और, इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए और यात्रियों को सच्ची बात जल्दी से बतानी चाहिए ताकि कोई घबरा न जाए.

डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और यूजर कमेंट्स पर आधारित है. किसी भी दृश्य या दावे की पुष्टि NMF NEWS या किसी आधिकारिक संस्था द्वारा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें