Advertisement

पटना में वाहन चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, महिला कॉन्स्टेबल कोमल की मौत

पटना में तेज रफ्तार कार ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. इस हादसे में नालंदा की रहने वाली महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अवधेश, गंभीर रूप से घायल हैं.

Author
12 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:33 AM )
पटना में वाहन चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, महिला कॉन्स्टेबल कोमल की मौत

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के पास रात करीब 12:30 बजे तेज़ रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि SI दीपक कुमार, ASI अवधेश और सिपाही कोमल हवा में उछलकर दूर जा गिरे.

महिला कॉन्सटेबल की मौत, दो अन्य घायल

जिसमें नालंदा की रहने वाली महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अवधेश, गंभीर रूप से घायल हैं.

बिहार के नालंदा की रहने वाली थी कोमल

कोमल बिहार के नालंदा की रहने वाली थी. कोमल की अभी शादी नहीं हुई थी और उसकी महज चार साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. कोमल की ड्यूटी पटना पुलिस के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के लिए लगाई थी. घटना की रात पटना के अटल पथ पर उसकी ड्यूटी थी.

कोमल की मां रंजू देवी ने कहा- मेरी बेटी को चार दिन से छुट्टी नहीं मिल रही थी. मेरी बेटी छुट्टी लेकर घर आना चाहती थी. रात मे फोन करके कोमल के मौत की जानकारी मिली. कोमल घर में कमाने वाली इकलौती थी. कोमल के अलावा उनकी 4 और बहन हैं, पिता लुधियाना रहते है.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हादसे के बारे में एसएसपी अवकाश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक तेज रफ्तार वाहन ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर फरार है.

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

पुलिस की मानें तो इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, कार की पहचान कर ली गई है और जल्द ही रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह महज एक हादसा था या इसे जानबूझकर अंजाम दिया गया था. हालांकि, इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. ड्राइवर को पकड़ने के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अब तक कई कैमरे खंगाले भी जा चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए यह हादसा हो गया. अगर गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं होती, तो इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं होती.

यह भी पढ़ें

अस्पताल का कहना है कि इस हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत अब स्थिर है. वे खतरे से पूरी तरह से बाहर आ चुके हैं. घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दो पुलिस कांस्टेबल हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें