Advertisement

16 जुलाई 2025 से मेरठ, मुज़फ्फरनगर और हिसार के स्कूल बंद रहेंगे, जानें क्या है कारण

यूपी में कांवड़ यात्रा के चलते कुछ जिलों में अगले 8 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, हरियाणा के 10 हजार से ज्यादा स्कूल भी 16 जुलाई को बंद रहेंगे.

Author
15 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
12:14 PM )
16 जुलाई 2025 से मेरठ, मुज़फ्फरनगर और हिसार के स्कूल बंद रहेंगे, जानें क्या है कारण

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में 16 जुलाई 2025 को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह फैसला स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है. आइए जानें किस जिले में क्यों बंद रहेंगे स्कूल.

मेरठ और मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान (सरकारी व निजी) बंद रहेंगे. सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर शिव मंदिरों की ओर यात्रा करते हैं, जिसे कांवड़ यात्रा कहा जाता है.

भीड़ और ट्रैफिक अवरोध की  वजह से प्रशासन ने लिया ये फैसला

इस दौरान भारी भीड़ और ट्रैफिक अवरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला  है, ताकि छात्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे. स्कूलों के बंद रहने से छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस या अन्य वैकल्पिक माध्यमों से पढ़ाई करनी पड़ सकती है.

हिसार में स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में निजी स्कूल रहेंगे बंद

वहीं, हरियाणा के हिसार जिले में 16 जुलाई को सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला करतार मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में लिया गया है. यह दुखद घटना शिक्षक समुदाय में असुरक्षा की भावना और आक्रोश का कारण बनी है.

यह भी पढ़ें

शिक्षक संगठनों और अभिभावकों की ओर से इस हत्या की कड़ी निंदा की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें