Advertisement

सौरभ हर महीने भेजता था 1 लाख रूपये! मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल संग सट्टे में पैसा लगाकर करती थी अय्याशी!

सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला दोनों सौरभ के पैसों से खूब अय्याशी करते थे। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक सौरभ अपनी कमाई का हर महीने 1 लाख रूपये भेजता था। इन पैसों से मुस्कान और साहिल दोनों घूमते टहलते थे और सट्टे में पैसा लगाते थे। बाकी सट्टे

Author
24 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:05 PM )
सौरभ हर महीने भेजता था 1 लाख रूपये! मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल संग सट्टे में पैसा लगाकर करती थी अय्याशी!
मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर रोज नई-नई कहानी निकल कर सामने आ रही है। साहिल और मुस्कान दोनों नशे के आदी हैं। दोनों ड्रग्स,नशे का इंजेक्शन और कई अन्य तरह का नशा करते हैं। इस बीच एक और भयंकर खुलासा हुआ है। दोनों को नशे के साथ सट्टे की भी लत थी। खबरों के मुताबिक सौरभ हर महीने मुस्कान को 1 लाख रुपये भेजता था। इन पैसों से मुस्कान और साहिल दोनों सट्टा खेलते थे और जमकर अय्याशी करते थे। सौरभ को पीठ पीछे डबल धोखा दिया जा रहा था। एक तरफ उसकी पत्नी का साहिल के साथ अफेयर चल रहा था। तो दूसरी तरफ उसके पैसों का भी गलत इस्तेमाल हो रहा था। 

सौरभ की कमाई का पैसा सट्टे में लगाते थे 

सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला दोनों सौरभ के पैसों से खूब अय्याशी करते थे। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक सौरभ अपनी कमाई का हर महीने 1 लाख रूपये भेजता था। इन पैसों से मुस्कान और साहिल दोनों घूमते टहलते थे और सट्टे में पैसा लगाते थे। बाकी सट्टे में लगाए हुए पैसे का जो भी प्रॉफिट होता था। दोनों उस पैसे से भी खूब मजे कर रहे थे। 

आरोपी साहिल के पड़ोसियों का बड़ा दवा 

एक रिपोर्ट के मुताबिक साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि "वह बेरोजगार था और सट्टे के पैसे से ही वह अपने दिन काट रहा था।" एसपी सिटी विक्रम सिंह ने भी बताया कि "सौरभ हर महीने पैसे भेजता था। यहां तक की मर्डर से कुछ महीने पहले भी उसने 1 लाख रूपये भेजे थे। पुलिस अब सट्टेबाजी वाले मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है। मुस्कान के पास जैसे ही पैसे आते थे। वह साहिल को इन्फॉर्म करती थी। दोनों आईपीएल पर भी पैसा लगाते थे। 

बिना नशे के जेल में तड़प रहे मुस्कान और साहिल 

मुस्कान और साहिल इस वक्त मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद है। दोनों वहां पर नशे के बिना तड़प रहे हैं। उन्होंने जेल के कैदियों के साथ पुलिस अधिकारियों से भी नशे की मांग की है। वह काफी तनाव में दिख रहे हैं। खाने-पीने में उनका मन नहीं लग रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें