छत्तीसगढ़ में पहली बार सजा रेड कार्पेट फैशन शो, 55 प्रतिभागियों ने किया रैंप वॉक

अमृता प्रकाश छत्तीसगढ़ पहुंचकर बेहद भावुक और खुश नजर आईं.उन्होंने कहा, ''मेरा इस जगह से व्यक्तिगत जुड़ाव है, क्योंकि मेरे पापा रायपुर के हैं और उन्होंने दुर्ग में पढ़ाई की है.इसी वजह से छत्तीसगढ़ आना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा.यहां की लोकेशन बेहद खूबसूरत है और मैं इस अनुभव को लेकर बहुत उत्साहित हूं.''

Author
24 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:25 AM )
छत्तीसगढ़ में पहली बार सजा रेड कार्पेट फैशन शो, 55 प्रतिभागियों ने किया रैंप वॉक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहली बार एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने यहां के फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया.शिवनाथ नदी के किनारे स्थित पृथ्वी पैलेस में हाल ही में एक फैशन शो का आयोजन हुआ, जिसे 'रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल' नाम दिया गया.इस तरह का आयोजन पूरे राज्य के लिए अपने-आप में एक नया और ऐतिहासिक कदम था.आमतौर पर रेड कार्पेट जैसे शो हम फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल या बड़े इंटरनेशनल इवेंट्स में ही देखते हैं, लेकिन इस बार इसी तरह का माहौल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला.यह सिर्फ एक फैशन शो नहीं था, बल्कि यहां के स्थानीय टैलेंट के लिए एक बड़ा मंच भी था, जहां डिजाइनर्स, मॉडल्स और मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.

पहली बार सजा रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल

इस फैशन फेस्टिवल में फिनीस इंस्टीट्यूट की अहम भूमिका रही.संस्थान की डायरेक्टर शिखा साहू ने बताया कि यह आयोजन उनके पांच साल के सपनों और मेहनत का नतीजा है, जो अब जाकर पूरा हो रहा है.उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ को फैशन की दुनिया में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और स्थानीय टैलेंट नया मुकाम हासिल करे.फैशन शो में न सिर्फ प्रोफेशनल मॉडल्स बल्कि बच्चों और महिलाओं को भी शामिल किया गया है.'मिस' और 'मिसेज छत्तीसगढ़' के साथ कुल 55 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया.इन सभी को अलग-अलग फैशन डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने तैयार किया.

स्थानीय टैलेंट को मिला नया मंच

शिखा साहू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट और कला की कोई कमी नहीं है, कमी थी तो सिर्फ एक मंच की, जो अब रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल के जरिए मिल रहा है.इस फैशन शो में कोरबा, कवर्धा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे कई जिलों से प्रतिभागी आए, जिनमें डिजाइनर्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और मॉडल्स शामिल हैं.उनका उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ को भी एक दिन कांस फिल्म फेस्टिवल जैसी पहचान मिले.

शिखा ने कहा कि यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि डिजाइनर्स और आर्टिस्ट्स को हाइलाइट करने का एक मंच है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

अमृता प्रकाश ने बढ़ाई शो की शोभा

शो के मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल हुए.वहीं, इस कार्यक्रम की ग्लैमर और रौनक तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश भी इसमें शामिल हुईं.उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से शो को खास बनाया, बल्कि यह भी बताया कि उनके पापा रायपुर से हैं और दुर्ग में पढ़े हैं, जिससे उनका इस जगह से भावनात्मक जुड़ाव भी है

छत्तीसगढ़ पहुंचकर भावुक हुई अमृता प्रकाश

अमृता प्रकाश छत्तीसगढ़ पहुंचकर बेहद भावुक और खुश नजर आईं.उन्होंने कहा, ''मेरा इस जगह से व्यक्तिगत जुड़ाव है, क्योंकि मेरे पापा रायपुर के हैं और उन्होंने दुर्ग में पढ़ाई की है.इसी वजह से छत्तीसगढ़ आना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा.यहां की लोकेशन बेहद खूबसूरत है और मैं इस अनुभव को लेकर बहुत उत्साहित हूं.''

यह भी पढ़ें

जब उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का मंच पहली बार देखने को मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, ''जब युवा प्रतिभाओं को मंच और अवसर मिलते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होती है.मैं ऐसे आयोजनों की सराहना करती हूं.मैं हमेशा ऐसे युवा टैलेंट को प्रोत्साहित करती रहती हूं और चाहती हूं कि ऐसे मंच बार-बार मिलें, जहां युवा खुद को दिखा सकें और आगे बढ़ सकें.''

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें