Advertisement

PM Narendra Modi 6 जून को जम्मू-कश्मीर को देंगे सौगात, घाटी में दौड़ेगी वंदे भारत

PM मोदी शुक्रवार को माता वैष्णो देवी, कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कटरा के स्थानीय नागरिकों में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की बेहद खुशी है और वे इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

05 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
04:54 PM )
PM Narendra Modi 6 जून को जम्मू-कश्मीर को देंगे सौगात, घाटी में दौड़ेगी वंदे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को माता वैष्णो देवी, कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, कटरा के स्थानीय नागरिकों में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की बेहद खुशी है और वे इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

2 घंटे में कटरा से श्रीनगर का सफर

इस ट्रेन का उद्घाटन अप्रैल में होना था लेकिन खराब मौसम और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से 6 जून को हो रहा है, वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा से श्रीनगर 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है, बस से यह दूरी पहले 6 से 7 घंटे में पूरी की जाती थी.

जम्मू कश्मीर के लोगों ने की PM मोदी की तारीफ

स्थानीय नागरिकों ने केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए जमकर प्रशंसा की है और इसे पर्यटन, व्यापार और रोजगार की दृष्टि से बेहद अहम बताया है,

कटरा के रहने वाले निखिल जंबाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हम कटरा से श्रीनगर तक रेल का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री का दिल से स्वागत करते हैं, कटरा-श्रीनगर के बीच रेल सेवा शुरू होने से कटरा को बहुत फायदा होगा, कटरा का आर्थिक विकास होगा और अब श्रीनगर हम कम समय में पहुंच पाएंगे."

6 जून को होगा लोगों का सपना पूरा

एक स्थानीय नागरिक ने कहा, "कश्मीर तक ट्रेन का जो सपना सालों से लोग संजोए हुए थे, 6 जून को वो सपना पूरा होने जा रहा है, प्रधानमंत्री ट्रेन का उद्घाटन करने आ रहे हैं, पर्यटन और रोजगार के दृष्टिकोण से यह बेहद अहम कदम है,"

दिल्ली की रहने वाली नमीता ने कहा,"मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जम्मू से कश्मीर के लिए ट्रेन का उद्घाटन करने जा रहे हैं, अब हम कश्मीर अच्छे से घूम सकते हैं,"

व्यापारियों मे ख़ुशी की लहर

यह भी पढ़ें

डोडा जिले के रहने वाले और कटरा, वैष्णो देवी में पिछले 14 साल से व्यापार करने वाले अजीत सिंह ने कहा,"बहुत खुशी की बात है कि 6 जून को प्रधानमंत्री ट्रेन का उद्घाटन करने कटरा आ रहे हैं, उनके स्वागत की तैयारी चल रही है, हम पहले बस से कश्मीर जाते थे, इस दौरान हमें लैंड स्लाइड की समस्या का सामना करना पड़ता था, अब ये दिक्कत नहीं आएगी,"

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें