Advertisement

बिहार में पैक्स चुनाव शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

Bihar Election: मंगलवार को पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1550 पैक्सों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और शाम 4.30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Author
26 Nov 2024
( Updated: 08 Dec 2025
05:01 AM )
बिहार में पैक्स चुनाव शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
Google

Bihar Election: बिहार में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) चुनाव के तहत मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। इस चुनाव में कुल पांच चरणों में मतदान होना है। मंगलवार को पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1550 पैक्सों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और शाम 4.30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........

मतदान के दिन ही मतगणना होगी

लखीसराय, मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान कराने की अनुमति बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने दी है। बताया गया कि मतदान के दिन ही मतगणना होगी। जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां ठीक अगले दिन मतगणना होगी। प्राधिकार ने मतगणना कराने के संबंध में जिलाधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार दिया है। पैक्स में अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। नालंदा में पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। यहां 33 पंचायतों के 77 बूथों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई और सरमेरा प्रखंडों की 33 पंचायतों के 77 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की सख्त निगरानी की जा रही है

जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की सख्त निगरानी की जा रही है। पहले चरण के मतदान के ठीक अगले दिन बुधवार को यानी 27 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 29 नवंबर को तीसरे, एक दिसंबर को चौथे और तीन दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। बिहार में कुल 6,286 पैक्स हैं, जिन पर चुनाव होने हैं। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें