Advertisement

विपक्षी दलों ने धनखड़ के इस्तीफ़े पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "विपक्ष का काम है और वो अपना धर्म निभा रहे हैं. उनके लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि है."

Author
22 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:58 AM )
विपक्षी दलों ने धनखड़ के इस्तीफ़े पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया करारा जवाब
Mohan Yadav Twitter

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि वाली बात है.

उपराष्ट्रपति धनखड़ स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद से विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले बोल रहे हैं.

कांग्रेस और विपक्षी दलों पर फूटा CM यादव का गुस्सा

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंगलवार को सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो कुछ कहा है, उसके बारे में दिल्ली में बता दिया गया है. उन्होंने अपनी बात रख दी है.

कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "विपक्ष का काम है और वो अपना धर्म निभा रहे हैं. उनके लिए जैसी सृष्टि वैसी दृष्टि है."

धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू  और PM मोदी का जताया आभार

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने सोमवार की रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका यह इस्तीफा रात को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया. इस इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सदन के सदस्यों का आभार जताया है.

धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष हमलावर

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से विपक्ष हमलावर है और तरह-तरह के आरोप लगा रहा है. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री यादव ने अपनी बात कही है.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपराष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस की ओर से इस्तीफे के पीछे सियासी कारण तलाशे जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें