UP में मॉनसून की दस्तक, राजस्थान में 17 दिन पहले हुई एंट्री, जानिए IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर 18 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं राजस्थान में मॉनसून की एंट्री 17 दिन पहले हो चुकी है. दिल्ली में मॉनसून 30 जून तक आने के आसार हैं.

Author
18 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:25 PM )
UP में मॉनसून की दस्तक, राजस्थान में 17 दिन पहले हुई एंट्री, जानिए IMD का अपडेट

इस साल मॉनसून तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. 18 जून को मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में भी एंट्री कर ली है, मध्य प्रदेश, गुजरात और झारखंड को पूरी तरह से कवर कर लिया है. बिहार में भी लगभग हर राज्य में मॉनसूनी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं राजस्थान में तो सलगभग 17 दिन पहले मॉनसून ने एंट्री मार ली थी. देश की राजधानी दिल्ली में 30 जून कर मॉनसून के आने की संभावना है. 

IMD ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी अपडेट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में भी जल्द ही मॉनसून की बारिश होने वाली है. IMD के ताजा अपडेट में कहा गया है कि अगले 2-3 दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा.वहीं दिल्ली में अभी प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. जल्द ही यहां भी मॉनसून पहुंचने के आसार हैं. बता दें कि दिल्ली मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून है. हालांकि इस बार मॉनसून की रफ्तार तेज है.

मौसम विभाग ने मॉनसून लेकर अपने X हैंडल पर अपडेट दिया. एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि ‘मॉनसून के आगे बढ़ने और भारी वर्षा की चेतावनी पर अपडेट 
(i) दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और झारखंड के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा.
(ii) 18 तारीख को गुजरात, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है; 18 और 19 जून, 2025 को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में.
(iii) अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, 18 जून को मेघालय में अत्यधिक बारिश होगी.’ 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें