Advertisement

मोगा पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़े गए 5 बदमाश

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी-1 मोगा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिनों का रिमांड लिया है. पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि हथियारों की सप्लाई, नेटवर्क और उनके स्रोतों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके.

Author
16 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:47 AM )
मोगा पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़े गए 5 बदमाश

पंजाब के मोगा में सीआईए स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

मोगा में हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

इस संबंध में एसपी (डी) बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम नियमित गश्त के दौरान गांव लंडेके, अमृतसर रोड मोगा पर मौजूद थी. इसी दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रेड के दौरान 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ चिंदा, जशकरण सिंह उर्फ राजा, रामजोत सिंह उर्फ जोत और कुलवंत सिंह उर्फ गोपा के रूप में हुई है. इनमें से प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह और जशकरण सिंह को रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि रामजोत सिंह और कुलवंत सिंह को पूछताछ के बाद पकड़ा गया.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी पूर्व में एक ही 'नशा मुक्ति केंद्र' में भर्ती थे और नशे के आदी थे. इन सभी ने मिलकर एक गिरोह बना लिया और मोगा सहित आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क खड़ा कर लिया. रामजोत सिंह के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कुलवंत सिंह के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी-1 मोगा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिनों का रिमांड लिया है. पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि हथियारों की सप्लाई, नेटवर्क और उनके स्रोतों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके. एसपी सिंगला ने आगे कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें