Advertisement

मॉडल शीतल हत्याकांड: बॉयफ्रेंड सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत? खुद किया खुलासा

आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील ने पुलिस के सामने खुद अपना जुर्म काबुल कर लिया है. सुनील ने बताया की मॉडल किसी और लड़के से बातचीत करने लगी थी, इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने पहले से गाड़ी में चाकू रखा था और उसने मौका पाकर चाकू से लड़की की हत्या कर दी.

Author
17 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:29 AM )
मॉडल शीतल हत्याकांड: बॉयफ्रेंड सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत? खुद किया खुलासा

हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ शालू चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दावा किया कि बॉयफ्रेंड सुनील ने चाकू मारकर उसकी हत्या की थी अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए उसने कार को नहर में गिरा दिया था.

बॉयफ्रेंड सुनील निकला मॉडल शीतल का कातिल

पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि शीतल की बहन ने रविवार को पानीपत के मतलौड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने शीतल की तलाश शुरू की और सोमवार को पुलिस को खरखोदा स्थित रिलायंस नहर में एक शव के होने की जानकारी मिली. जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान शीतल के रूप में हुई.

शव मिले धारदार हथियार से हमले के निशान 

उन्होंने कहा, "शीतल के परिवार ने बताया कि वह सुनील नाम के लड़के के साथ गई थी. सुनील की कार को नहर से बरामद किया गया था और वह खुद तैरकर नहर से बाहर निकल आया था. जब पुलिस को शव मिला तो उस पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे, जिससे हत्या की आशंका हुई. इस आधार पर पुलिस ने सुनील नाम के युवक को अस्पताल से गिरफ्तार किया और उसने घटना का खुलासा किया."

बॉयफ्रेंड ने कबूल किया अपना अपराध 

पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शीतल का कोई शूट था और जब वह दोनों वापस लौट रहे थे तो मॉडल किसी और लड़के से बातचीत करने लगी थी, इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने पहले से गाड़ी में चाकू रखा था और उसने मौका पाकर चाकू से लड़की की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, घटना को छुपाने के लिए कार को नहर में गिरा दिया. आरोपी को अच्छी तरह से तैरना आता था और उसने लड़की पर करीब छह से सात वार किए थे.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि आरोपी और लड़की एक दूसरे को पिछले चार साल से जानते थे. लड़की ने अपने बचाव के लिए हाथ पैर भी मारे थे और इस कारण सुनील को भी चाकू लगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें