राजस्थान विधानसभा में कैमरे को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष को घेरा

राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं इस दौरान प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया.

Author
14 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:30 AM )
राजस्थान विधानसभा में कैमरे को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष को घेरा

जोगाराम पटेल ने विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा, "न तो विधानसभा में कैमरे बढ़ाए गए हैं, न ही महिलाओं पर कोई कैमरे लगाए गए हैं. जब से विधानसभा भवन बना हुआ है, तब से कैमरे यहां लगे हुए हैं. समय को देखते हुए बस कुछ नए कैमरे लगाए गए हैं जो हाई डेफिनेशन के हैं और पुराने को निकाल दिया गया है.

कैमरों को लेकर विपक्ष के लगाए आरोप निराधार 

जोगाराम पटेल ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है. इसके बाद भी विपक्ष जिस तरह के आरोप लगातार लगा रहा है, वह निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसी वजह से वे इस तरह के गलत आरोप लगा रहे हैं. अगर विपक्ष इतना ही सही है तो वह विधानसभा के फ्लोर में ऐसे मुद्दे उठाता. वे मुद्दे इतिहास में भी दर्ज होते और उन पर कार्रवाई भी होती. जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि विपक्ष विधानसभा में जनता के मुद्दे नहीं उठा रहा है. लोगों को गुमराह करने के लिए आरोप लगा रहा है. उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है.

विधानसभा जब-जब चली, कांग्रेस के बड़े नेता सदन में नहीं आए

जोगाराम पटेल ने कहा कि विधानसभा जब-जब चली है, कांग्रेस के बड़े नेता सदन में नहीं आए. कांग्रेस लगातार आपसी फूट के चलते और अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम कर रही है, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे. जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है.

यह भी पढ़ें

जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में अनेक मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भजन लाल शर्मा ही विधानसभा में सक्रिय हैं. वे एक-दो दिन छोड़कर हमेशा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते हैं. मुख्यमंत्री की सक्रियता से विपक्ष परेशान हो गया है और इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष किसी पक्ष का नहीं होता. वह दोनों पक्षों की बात सुनता है. विपक्ष जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगा रहा है, वह गलत है. हम लोग इसकी निंदा करते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें