Advertisement

नहीं लौटाई करोड़ों की पेंटिंग… दिग्गज कांग्रेस नेता पर चलेगा केस, पत्नी को दिखाने के लिए मांगी थी उधार

एम एफ हुसैन की एक पेंटिंग राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता के लिए गले की फांस बन गई. मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अब उन पर विश्वासघात के तहत केस चलेगा.

13 Nov, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
08:22 AM )
नहीं लौटाई करोड़ों की पेंटिंग… दिग्गज कांग्रेस नेता पर चलेगा केस, पत्नी को दिखाने के लिए मांगी थी उधार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह एक पेंटिंग के चक्कर में बुरा फंस गए हैं. जितेंद्र सिंह पर जाने-माने आर्टिस्ट एम एफ हुसैन (मकबूल फिदा हुसैन) की करोड़ों की पेंटिंग न लौटाने के आरोप लगे हैं. मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट ने उन पर केस चलाने के आदेश दे दिए. 

भंवर जितेंद्र सिंह पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में विश्वासघात का मुकदमा चलेगा. स्पेशल जज जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता पर केस चलाने का आदेश देते हुए कहा, ‘आरोपी की ओर से झूठे आश्वासन देना, बार-बार कहने पर भी पेंटिंग न लौटाना और अंत में इनकार करना, आपराधिक विश्वासघात की श्रेणी में आता है.’ कोर्ट के मुताबिक भंवर जितेंद्र सिंह पर आरोपों की जांच के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं. 

भंवर जितेंद्र सिंह पर क्या हैं आरोप? 

दरअसल, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर के बेटे रोहित सिंह ने भंवर जितेंद्र सिंह के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसमें आरोप था कि पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने साल 2014 में तत्कालीन सांसद प्रभा ठाकुर से एम एफ हुसैन की पेंटिंग उधार ली थी. इसके बाद कई बार प्रभा ठाकुर और उनके परिवार ने पेंटिंग लौटाने की गुहार लगाई थी, लेकिन करोड़ों की वो पेंटिंग वापस नहीं की गई. ऐसे में रोहित सिंह ने कोर्ट का रुख किया. 11 नवंबर 2025 को कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली और 25 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की है. 

रोहित सिंह ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने पत्नी को पेंटिंग दिखाने के लिए मांगी थी. क्योंकि वह एम एफ हुसैन की पेंटिंग की कद्रदान थीं. कुछ ही दिनों बाद जब पेंटिंग वापस मांगी गई तो जितेंद्र सिंह ने लौटाने में आनाकानी की. फिर कुछ दिन बाद कहा पेंटिंग नहीं मिल रही है. जितेंद्र सिंह ने एम एफ हुसैन की वही पेंटिंग लौटाने से मना करते हुए दूसरी पेंटिंग देने की पेशकश की. इसमें बूंदी आर्ट की मिनिएचर पेंटिंग्स शामिल है. इसके बाद प्रभा ठाकुर ने लिखित रूप से वही ऑरिजिनल पेंटिंग मांगी. हालांकि पेंटिंग वापस नहीं मिली. 

पहले खारिज हो गई थी शिकायत 

इससे पहले जितेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर के बेटे रोहित सिंह ने मार्च महीने में मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका लगाई थी. हालांकि उस समय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि इसमें धोखाधड़ी या विश्वासघात जैसा कोई मामला नहीं बनता. 

इसके बाद रोहित सिंह ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया. जहां स्पेशल जज ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए मामले को विश्वासघात की श्रेणी में रखने योग्य माना. कोर्ट ने यह भी कहा कि, पेंटिंग अप्रैल, 2014 में जितेंद्र सिंह को केवल देखने के लिए दी गई थी न कि तोहफे में. 

कितनी है एम एफ हुसैन की पेंटिंग की कीमत? 

याचिकाकर्ता रोहित सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने एम एफ हुसैन की जो पेंटिंग ली थी उसे साल 2013 में प्रभा ठाकुर ने मुंबई की साची गैलेरी से खरीदा था. उस वक्त पेंटिंग की कीमत 22 लाख 50 हजार थी जो आज के समय में करीब एक करोड़ से ज्यादा की है. 

कौन हैं कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह? 

भंवर जितेंद्र सिंह अलवर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य हैं. वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. साथ ही गांधी परिवार के करीबी भी माने जाते हैं. जिेतेंद्र सिंह अलवर शहर सीट से दो बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. वह अलवर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. कुछ साल पहले जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें