जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, CRPF का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद, 12 घायल; LG ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक CRPF की गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हदसे में तीन CRPF जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 घायल हुए हैं. गाड़ी में कुल 23 जवान सवार थे.

Author
07 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, CRPF का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद, 12 घायल; LG ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. यहां बसंतगढ़ इलाके के कंडवा के पास एक CRPF की गाड़ी बड़े हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 घायल हुए हैं. जानकारी मिलेन के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि CRPF बंकर व्हीकल में कुल 23 जवान सवार थे. कहा जा रहा है कि सड़क पर अचानक वाहन बेकाबू होकर पलट गया.

ASP ने दी हादसे की जानकारी
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संदीप भट ने कहा कि हादसे में दो जवानों की जान चली गई और घायल जवानों का इलाज जारी है. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी हादसे को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में दुख व्यक्त किया है. उन्होंने खुद जिला उपायुक्त सलोनी राय से बात की है. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है. मंत्री ने यह भी बताया कि स्थानीय लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब सड़क और वाहन का बैलेंस बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है.

उपराज्यपाल ने हादसे पर जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “उधमपुर के पास हुए हादसे में CRPF जवानों की मौत से दुखी हूं. देश के प्रति उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे. शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारियों को बेहतर इलाज और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का स्थानीय लोगों से अपील
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा, "कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे. मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है."

 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें