Advertisement

लुधियाना उपचुनाव: AAP नेता कुलदीप सिंह धालीवाल बोले- नशा तस्करों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

धालीवाल ने भावुक अंदाज में कहा कि वे स्वयं नशे की लत से प्रभावित रहे हैं और उनके परिवार के एक सदस्य की नशे की वजह से मृत्यु हो चुकी है. वे नशे से होने वाले दर्द को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने पंजाब सरकार की नीति का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

Author
10 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:26 AM )
लुधियाना उपचुनाव: AAP नेता कुलदीप सिंह धालीवाल बोले- नशा तस्करों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है. 19 जून को होने वाले इस उपचुनाव में सभी प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस और आप जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. इस बीच नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है, जिसने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है.

भाजपा ने लगाए आप नेता कर गंभीर आरोप

हाल ही में भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने एक वीडियो साझा कर पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आप नेता कुलदीप सिंह धालीवाल पर नशा तस्करों से संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया. इस वीडियो ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया.

AAP नेता धालीवाल ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज

जवाब में धालीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत ने उनसे संपर्क कर दो युवकों की पैरवी की थी, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था. धालीवाल के अनुसार पंचायत ने इन युवकों को निर्दोष बताया था, जिसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस से उनका इलाज करवाने की बात कही.

नशा तस्करों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

पत्रकारों से बातचीत में धालीवाल ने भावुक अंदाज में कहा कि वे स्वयं नशे की लत से प्रभावित रहे हैं और उनके परिवार के एक सदस्य की नशे की वजह से मृत्यु हो चुकी है. वे नशे से होने वाले दर्द को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने पंजाब सरकार की नीति का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि नशे की लत से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

धालीवाल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि हिरासत में लिए गए युवक नशा बेचने में भी शामिल थे, तो उन्होंने पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की.

अनिल सरीन को धालीवाल भेजेंगे कानूनी नोटिस!

धालीवाल ने अनिल सरीन के आरोपों को निराधार करार देते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सरीन को जल्द कानूनी नोटिस भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर नशे की तस्करी को रोकने में केंद्र की नाकामी के कारण पंजाब में यह समस्या बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र सरकार सीमा पर प्रभावी कदम उठाए, तो पंजाब में नशे की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

उधर, लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में भाजपा ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है. आप ने भी अपने उम्मीदवार के साथ जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना पश्चिम में बड़ी बढ़त बनाई थी, जिसे पार्टी इस उपचुनाव में भुनाने की कोशिश में है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें