इंदौर में फिर लव जिहाद! फरदीन ने कमल बन छात्रा से की दोस्ती, रिकॉर्ड किए अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

6 जनवरी 2023 को फरदीन इंदौर आया और घर पर जबरन संबंध बनाए. इसके बाद वह कई बार मिला. 1 जून को छात्रा गुना गई थी, जहां फरदीन उसे होटल ले गया. इस दौरान उसने छात्रा की आईडी देख ली, जिससे पता चला कि ‘कमल’ असली में फरदीन है.

Author
25 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:38 PM )
इंदौर में फिर लव जिहाद! फरदीन ने कमल बन छात्रा से की दोस्ती, रिकॉर्ड किए अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

इंदौर: शहर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर ‘कमल’ नाम का फेक प्रोफ़ाइल बनाकर एक छात्रा से दोस्ती की और फिर उसकी सहमति के बिना आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. मामला तब सामने आया जब छात्रा ने वीडियो वायरल होने की बात पुलिस को बताई.

फरदीन से कमल बन छात्रा से की दोस्ती

पुलिस ने बताया कि फरदीन नाम का युवक ‘कमल’ बनकर सोशल मीडिया पर छात्रा से संपर्क साधा और धीरे-धीरे दोस्ती की. बाद में उसने वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

हालांकि इस मामले में आरोपी की सहयोगी मुस्लिम युवती जोया खान अभी फरार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. जोया खान ने पीड़िता, जो कि हिंदू युवती है, पर इस्लाम धर्म ग्रहण करने का दबाव भी बनाया था.

छात्रा ने बताई आपबीती 

इंदौर के भमोरी निवासी नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने गुना के फरदीन खान और जोया खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि फरदीन से साल 2021 में गुना में परिचय हुआ था. उसने खुद को ‘कमल’ नाम बताया था.

आईडी देख छात्रा को पता चला ‘कमल’ असली में फरदीन है

6 जनवरी 2023 को फरदीन इंदौर आया और घर पर जबरन संबंध बनाए. इसके बाद वह कई बार मिला. 1 जून को छात्रा गुना गई थी, जहां फरदीन उसे होटल ले गया. इस दौरान उसने छात्रा की आईडी देख ली, जिससे पता चला कि ‘कमल’ असली में फरदीन है.

यह भी पढ़ें

इस बात पर आरोपी ने छात्रा को धमकाया और कहा कि उसके पास उसका आपत्तिजनक वीडियो है. उसने पीड़िता से कहा कि उसे धर्म बदलना होगा, अन्यथा वह वीडियो को वायरल कर देगा. पीड़िता ने जब दोस्त जोया खान से बात की, तो उसने भी इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें