Advertisement

दिल्ली में AAP को मजबूत करने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, युवाओं को जोड़ने के लिए ASAP का गठन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी अब अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है. इसके लिए पार्टी ने मंगलवार को अपने स्टूडेंट विंग का गठन किया है जिसका नाम ASAP रखा है.

Author
20 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:42 PM )
दिल्ली में AAP को मजबूत करने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, युवाओं को जोड़ने के लिए ASAP का गठन
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में खुद को मजबूत करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत पार्टी ने असोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स यानी ASAP नाम का पार्टी छात्र संगठन बनाने का ऐलान किया है. 

AAP ने बनाया ASAP छात्र संगठन 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी अब अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है. इसके लिए पार्टी ने मंगलवार को अपने स्टूडेंट विंग का गठन कर दिया है जिसका नाम ASAP रखा गया है. 

इसके जरिए युवाओं के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की पार्टी कोशिश करेगी. खबर है कि आने वाले दिनों में पार्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू समेत कई अन्य यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव इसी विंग के जरिए लड़ सकती है. 

'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और सोशल मीडिया के वायरल टीचर अवध ओझा की मौजूदगी में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इसका ऐलान किया गया है. इस दौरान विंग का लोगो भी जारी कर दिया गया है.   युवाओं का प्रिय शब्द बना ASAP - मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि यह युवाओं का प्रिय शब्द है, ASAP. आज जहां भी रिफॉर्म की जरूरत है,वहां इसकी जरूरत है, हम लेट हो चुके हैं. जब-जब हम इस नाम को सोचेंगे यह हमें बताएगा कि समय नहीं है. 

आगे सिसोदिया ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि हर उस दिन यूनिवर्सिटी में जहां चुनाव होता है वहां से एएसएपी का अध्यक्ष, सेक्रेट्री, टीम जीतकर आए. जहां चुनाव नहीं भी होता है वहां हम वैकल्पिक राजनीति की बात करेंगे. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें