जम्मू पुलिस को बड़ी सफलता, हैदराबाद के शख्स को ठगी के 62 लाख लौटाए

जम्मू पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में हैदराबाद निवासी मीर फिरासथ अली खान को 62 लाख रुपये की रकम सफलतापूर्वक वापस दिला दी. पीड़ित जम्मू में एक बड़े फर्जीवाड़े और जालसाजी का शिकार हुआ था.

Author
09 Jul 2025
( Updated: 07 Dec 2025
11:59 AM )
जम्मू पुलिस को बड़ी सफलता, हैदराबाद के शख्स को ठगी के 62 लाख लौटाए

जम्मू पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में हैदराबाद निवासी मीर फिरासथ अली खान को 62 लाख रुपये की रकम सफलतापूर्वक वापस दिला दी. पीड़ित जम्मू में एक बड़े फर्जीवाड़े और जालसाजी का शिकार हुआ था. इस मामले की जांच SSP जम्मू और SP साउथ की निगरानी में की गई. शिकायत मिलने पर मीर फिरासथ अली खान ने बाहु फोर्ट थाने में संपर्क किया था, जिसके बाद जम्मू पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी से पूरी रकम रिकवर कर पीड़ित को सौंप दी.

कश्मीरी नीलम की आड़ में लाखों की ठगी का पर्दाफाश 
हैदराबाद निवासी मीर फिरासथ अली खान का आरोप था कि कुछ स्थानीय लोग ‘कश्मीरी नीलम’ की आड़ में उन्हें नकली हीरे बेचने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान सामने आया कि इस धोखाधड़ी में मोहम्मद रयाज, जो वर्तमान में चिनोर, जम्मू में रह रहा है, और मोहम्मद ताज खान, जो इस समय त्रिकुटा नगर के मीनिया मोहल्ला में रह रहा है, सहित उनके कुछ साथियों की संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है.

धारा 107 BNSS के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू 
शिकायतकर्ता मीर फिरासथ अली खान ने जम्मू पुलिस के प्रति अपनी गाढ़ी कमाई को वापस दिलाने में दिखाई गई व्यावसायिकता, ईमानदारी और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया है. इस मामले में जांच अधिकारी (IO) ने आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर ली है.
अब पुलिस ने अपराध की आय से संबंधित संपत्ति की कुर्की के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत माननीय न्यायालय से अनुमति मांगी है. यह धारा आपराधिक न्याय प्रणाली को अधिक पीड़ित-केंद्रित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से हाल ही में लागू की गई है.

यह भी पढ़ें

अब कोर्ट कर सकेगी ठग की संपत्ति की कुर्की 
धारा 107 BNSS के तहत अब अदालत को यह अधिकार प्राप्त है कि वह धोखाधड़ी के मामलों में अभियुक्त की संपत्ति को कुर्क कर, ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को उसकी रकम वापस दिला सके. यह कदम पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
इस मामले में जम्मू पुलिस ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि समाज को सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाया जा सके.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें