Advertisement

सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर उतरीं धाकड़ IPS Lakshmi Singh, वजह जान सलाम ठोकेंगे

आज आपको नोएडा की कमिश्नर की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जो बताती हैं कि वो कितनी मेहनती हैं, जनता के लिए उनके मन में कितना सद्भाव है। किस तरह से वो अपनी ड्यूटी करती हैं, ये आप देखेंगे तो ख़ुद ही उन्हें सलाम करने लगेंगे।

Author
12 May 2024
( Updated: 10 Dec 2025
02:18 AM )
सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर उतरीं धाकड़ IPS Lakshmi Singh, वजह जान सलाम ठोकेंगे
देश में चुनावी महापर्व चल रहा है, इसमें जितनी ज़िम्मेदारी हर एक नागरिक की अपने मताधिकार को लेकर है, उतनी ही ज़िम्मेदारी हर उस पुलिसकर्मी के कंधों पर है जो पोलिंग बूथ के साथ साथ चप्पे चप्पे पर तैनात खड़े हैं ताकि आम जन बिना किस डर के, बिन किसी भय के अपने वोट का इस्तेमाल कर सके। इसी कड़ी में जब बात बुलडोज़र बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ के यूपी की आई तो पुलिस दो कदम आगे मिली। बाक़ी राज्यों के मुक़ाबले यूपी पुलिस कुछ ज़्यादा ही मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है। आलम ये है कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक हर कोई अपना काम बख़ूबी ईमानदारी के साथ कर रहा है।

ऐसे में अगर बात करें यूपी के नोएडा की तो यहां भी पुलिस ऑफ़िसर AC कमरों में बैठने के बजाए तपती दोपहरी में सड़कों पर गश्त करने के लिए निकल रहे हैं। अब जरा ये तस्वीरें देखिए। ये तस्वीरें बताने के लिए काफ़ी हैं कि पुलिस व्यवस्था कितनी चुस्त दुरुस्त है जो मतदान से पहले पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल थाना फ़ेस 2 के अंदर आने वाले फूल मंडी में की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंची थी। इन पुलिसकर्मियों के साथ नोएडा की धाकड़ कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी नज़र आईं।

इस गश्त की जानकारी देते हुए CP Noida के X अकाउंट पर लिखा- CP Noida. DM Gautambudhnagar व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल थाना फ़ेस 2 क्षेत्रांतर्गत फूल मंडी में की गई तैयारियों/व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सर्वसंबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर सामने आई पुलिस की इस मुस्तैदी की तस्वीरों को देखकर इलाक़े की जनता भी खुश हो गई।

एक यूज़र ने लिखा- Proud of Noida Police Commissionerate. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा- Thank you for your services. We're proud of you. एक यूजर ने अपनी परेशानी बताते हुए लिखा- DM महोदय Geja के पोलिंग बूथ में बहुत ख़राब व्यवस्था थी आज ! एक घंटे बाद हमारी बारी आई। धूप में खड़े रहे । कोई कनात का इंतज़ाम नहीं था! सीनियर सिटीजन की कोई अलग क्यू नहीं थी। पानी का कोई इंतज़ाम नहीं था । तो वहीं एक और यूजर ने लिखा- प्रशासन की सक्रियता से हमें भरोसा है कि ऐसी कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो सकती है, क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में है। वैसे आपको बता दें ये तस्वीरें हम आपको 26 अप्रैल वाले दिन हुए मतदान से पहले की दिखा रहे हैं…..लेकिन सिर्फ यही नहीं अगर आप CP Noida के X अकाउंट पर जाकर देखेंगे तो पाएंगे कि लक्ष्मी सिंह इसी तरह से जमीन पर उतरकर बहुत मेहनत कर रही है, शायद इसीलिए नोएडा के साथ साथ उनकी चर्चा पूरे प्रदेश में होती है। बहरहाल आप लक्ष्मी सिंह से जुड़ी इस खबर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें