Advertisement

इंदौर: पत्नी की हत्या कर ई-रिक्शा में शव लेकर श्मशान घाट पहुंचा पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला पूजा की उम्र करीब 28 साल थी.धर्मेंद्र ने घर के अंदर ही अपनी पत्नी की हत्या की.वो चुपचाप तरीके से अंतिम संस्कार करना चाहता था.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
11:41 PM )
इंदौर: पत्नी की हत्या कर ई-रिक्शा में शव लेकर श्मशान घाट पहुंचा पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी.इंदौर के ग्रामीण हातोद थाना क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम दिया गया.जब आरोपी पति अपनी पत्नी के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचा, उस समय पूरी घटना का खुलासा हुआ.

चरित्र शंका में पत्नी की कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, पति धर्मेंद्र को अपनी पत्नी पूजा के चरित्र पर शक था.इसी कारण लगातार विवाद होता था.गुरुवार को आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पहले जमकर पिटाई की और फिर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.आरोपी ने पत्नी के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और चोरी-छुपे शव को ई-रिक्शा में रखकर श्मशान घाट लेकर पहुंचा.हालांकि, यहां उसका सारा भेद खुल गया.

लोगों ने दी पुलिस को सूचना

श्मशान घाट पर शव देखकर आसपास के लोगों को घटना की भनक लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला पूजा की उम्र करीब 28 साल थी.धर्मेंद्र ने घर के अंदर ही अपनी पत्नी की हत्या की.वो चुपचाप तरीके से अंतिम संस्कार करना चाहता था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

डीएसपी ने कहा, "पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए महिला का शव लेकर श्मशान घाट जा रहा है.उस पर शंका है.इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां से महिला के शव को कब्जे में लिया गया."

धर्मेंद्र को था पत्नी पर शक

डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक, "पूजा लगभग सालभर पहले घर से चली गई थी.कुछ समय बाद लौटकर आई थी.उसी समय से धर्मेंद्र को पत्नी पर शक था."

अधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुवार को भी महिला कहीं बाहर जा रही थी.इसकी जानकारी धर्मेंद्र को लगी और वह रेलवे लाइन के पास से महिला को पकड़कर लाया था.इसी आवेश में आकर उसने पत्नी की हत्या की.

यह भी पढ़ें

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें