Advertisement

'खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता', चिराग पासवान के बयान से बढ़ी सियासी सरगर्मी, कहा- बिहार वापस जाना चाहता हूं

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने इसके साथ कहा कि मेरा लक्ष्य सिर्फ मेरे राज्य बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है.

Author
03 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
02:05 PM )
'खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता', चिराग पासवान के बयान से बढ़ी सियासी सरगर्मी, कहा- बिहार वापस जाना चाहता हूं

चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कहा है कि खुद को बहुत लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता. मैं बिहार वापस जाना चाहता हूं. 

खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता

चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने के प्रस्ताव को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पास कर दिया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कहा है कि खुद को बहुत लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता. मैं बिहार वापस जाना चाहता हूं. 

चिराग पासवान ने कहा है कि "मेरे राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं. जिस सोच के साथ राजनीति में आया हूं, वह ये है कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए. यही मेरी इच्छा है और तीसरी बार सांसद बनकर मुझे समझ आया कि दिल्ली में रहकर बिहार के लिए काम करना संभव नहीं होगा. मेरा अपना एक विजन भी है 'बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट'." 

मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा, स्ट्राइक रेट पर ध्यान 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे कहा कि "मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की बराबरी पर आकर खड़ा हो, यह चाहता हूं. पार्टी के सामने अपनी इच्छा रखी थी. जल्द वापस बिहार जाना चाहता हूं. मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा. पार्टी इसका आकलन कर रही है. हम चाहे जितनी सीटों पर भी चुनाव लड़ें, हमारा ध्यान स्ट्राइक रेट पर है. मेरे चुनाव लड़ने से मेरी पार्टी और मेरे गठबंधन का प्रदर्शन अगर बेहतर होता है, तो जरूर लडूंगा."

किस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग? 

यह भी पढ़ें

पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में ज्यादातर लोग चिराग पासवान को बिहार में राजनीति करते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि यह फैसला चिराग पासवान को ही लेना है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि अगर चिराग पासवान चुनाव लड़ते हैं तो कौन सी सीट होगी? जिस पर वह अपनी किस्मत आजमाएंगे. सूत्रों के माने तो कार्यकारिणी की बैठक में कुछ सीटों के नाम पर भी चर्चा हुई है इनमें से चिराह पटना, दानापुर और हाजीपुर में से किसी एक सीट पर वह ताल ठोक सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें