गुमला: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन PLFI उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुमला जिले के सेहल के पास सुरक्षा बलों और PLFI नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर हो गए. इस घटना की पुष्टि पुलिस ने की है कि तीनों की मौत हो गई और उनसे दो AK‑47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई है.

Author
26 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:40 AM )
गुमला: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन PLFI उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड के गुमला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल गांव के पास शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया. पुलिस ने पुष्टि की है कि मौके से दो AK‑47 राइफल, एक इंसास राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए

इस ऑपरेशन को झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा (CoBRA) बटालियन की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. सुरक्षा बलों को गुप्त खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ PLFI उग्रवादी सेहल गांव के समीप जंगलों में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर तड़के ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए.

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में भारी मात्रा में गोला-बारूद, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, नकदी और अन्य नक्सली गतिविधियों से जुड़े उपकरण बरामद किए गए हैं.

PLFI पर लगातार कार्रवाई

PLFI झारखंड में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है, जिसे डिनेश गोपे ने स्थापित किया था. यह संगठन भाकपा (माओवादी) से अलग एक सशस्त्र गुट के रूप में कार्य करता है. पुलिस के अनुसार, गुमला-खूंटी क्षेत्र में PLFI के कई प्रमुख काडर बीते कुछ समय से सक्रिय थे. पिछले कुछ महीनों में इसी संगठन के 9 अन्य उग्रवादी भी अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं.

अभी तक नहीं हुई पहचान

फिलहाल मारे गए उग्रवादियों की औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इनमें कोई उच्च रैंकिंग कमांडर भी शामिल था या नहीं. पुलिस और खुफिया एजेंसियों की इस इलाके में लगातार सघन कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह मुठभेड़ हालिया अभियानों की श्रृंखला का हिस्सा है, जो क्षेत्र में PLFI की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें