Advertisement

बिहार के गोपालगंज में शादी के मंडप से हुआ दूल्हे का अपहरण, लौंडा नाच पार्टी पर लगा आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिहार के गोपालगंज जिले से एक शादी समारोह के दौरान चौकानें वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के मंडप से दूल्हे का अपहरण हुआ है. बताया जा रहा है कि शादी में मनोरंजन के लिए आए लौंडा पार्टी के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है.

बिहार के गोपालगंज में शादी के मंडप से हुआ दूल्हे का अपहरण, लौंडा नाच पार्टी पर लगा आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच
बिहार के गोपालगंज जिले से शादी समारोह के दौरान एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के मंडप से ही मारपीट के बाद दूल्हे का अपहरण कर लिया गया है. इस दौरान बदमाशों ने दुल्हन और उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की और लूट को भी अंजाम दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले की है. वारदात शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. 

शादी समारोह के दौरान अपहरण के मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को दी लेकिन अभी तक पुलिस दूल्हे को खोज नहीं सकी है. दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों ने अपहरण और मारपीट का आरोप बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर लगाया है. जो घटना के बाद से फरार है. 

मंडप से हुआ अपहरण

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी. लड़कों वालों ने शादी समारोह में आए बरातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच पार्टी को बुलाया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान देर रात नाचने को लेकर मामूली विवाद शुरू हुआ जो झड़गे में तब्दील हो गया. आरोप है कि लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने पहले मारपीट शुरू की फिर मंडप से दूल्हे का ना सिर्फ अपहरण किया बल्कि घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों को भी लूट ले गए. इस मारपीट की घटना में दुल्हन और उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हुईं हैं. फिलहाल दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिजनों की हालत बदहवास है. 

पुलिस ने दी मामले पर प्रतिक्रिया  

इस मामले को लेकर गोपालगंज जिले के सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा "इस घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है. दूल्हे को सकुशल बरामद करने के लिए सिवान पुलिस की मदद भी ली जा रही है. फिलहाल पुलिस की कई टीम संदिग्धों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है". लेकिन दूल्हा अभी तक बरामद नहीं हो सका. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें