Advertisement

'गोरक्षनगरी' में उमड़ा जनसैलाब, CM योगी के साथ छात्रों की शोभायात्रा ने बढ़ाई शान

शोत्रायात्रा में 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी को दर्शाया गया. तो वहीं राम मंदिर के जरिए विरासत के सम्मान का संदेश भी दिया गया.

Author
05 Dec 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:20 PM )
'गोरक्षनगरी' में उमड़ा जनसैलाब, CM योगी के साथ छात्रों की शोभायात्रा ने बढ़ाई शान

उत्तर प्रदेश (Uttar Prades) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके पर छात्रों ने शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में एक तरफ उत्साह, उमंग से लबरेज युवाओं ने भारतीय संस्कृति, अनुशासन और विरासत के सम्मान का संदेश दिया तो दूसरी तरफ भारत के शौर्य और पराक्रमी महापुरुषों को सच्ची श्रद्धा दी. 

गोरखपुर (Gorakhpur) की सड़कों पर युवाओं ने अनुशासन का अद्भुत समन्वय दिखाया. भारत की सांस्कृतिक धरोहरों, तकनीकी विकास, सुरक्षा और महापुरुषों की विचारधारा संग भारतीय वेशभूषा संग निकली शोभायात्रा ने सभी को अपनी ओर अपनी ओर खींचा. संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन 10 दिसंबर को होगा. 

CM योगी बने चीफ गेस्ट 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी थे. जिन्होंने दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शोध पत्रिका ‘दिग्विजयम्’ और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धूषड़ की ‘मिशन मंझरिया’ की संक्षिप्त रिपोर्ट का विमोचन किया. इस दौरान NCC कैडेट्स ने मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 

इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. समारोह स्थल पर 9 हजार से ज्यादा छात्र मौजूद रहे. वहीं, शोभायात्रा में सबसे आगे महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की NCC कैडेट्स रहीं. उनके पीछे महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज रामदत्तपुर की एनसीसी कैडेट्स, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार के एनसीसी कैडेट्स, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज एनसीसी सीनियर डिवीजन, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज NCC जूनियर डिवीजन, NCC दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज और ताइक्वांडो टीम शामिल रही. ज्ञान ज्योति, सच्चिदानंद बैंड, हंस वाहिनी भी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में शिक्षा परिषद के संस्थाओं के छात्र शामिल रहे. 

शोभायात्रा में ऑपरेशन सिंदूर की झलक

यह भी पढ़ें

शोत्रायात्रा में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की कहानी को दर्शाया गया. तो वहीं राम मंदिर के जरिए विरासत के सम्मान का संदेश भी दिया गया. शोभायात्रा कॉलेज परिसर से निकलकर इंदिरा बाल बिहार से सीधे पोस्ट ऑफिस तिराहे से गणेश चौराहा से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा, फिर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के स्वर्ण जयंती द्वार से शोभायात्रा स्थल पर पहुंची. भारतीय परिधान और विद्यालय के गणवेश में युवा सभी के आकर्षक का केंद्र बने रहे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें