Advertisement

‘खेल से निखरेगा जीवन…’ गोरखपुर में CM योगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, हार पर जीत का फॉर्मूला बताया

CM योगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. इस मौके पर उन्होंने विजेताओं को मेडल और पुरस्कार दिया.

Author
05 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:57 AM )
‘खेल से निखरेगा जीवन…’ गोरखपुर में CM योगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, हार पर जीत का फॉर्मूला बताया

गोरखपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता- 2025 के (ग्रीको रोमन) कुश्ती के विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने 17 से 19 साल के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार दिया. 

CM योगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. जिस तरह से विश्व खेल मानचित्र पर हमारे खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने प्रदेश में खेल सुविधाओं को कमिश्नरी से जनपद और जनपद से ब्लाक स्तर तक हर स्कूल कॉलेज को विकसित करने के जरूरी कदम उठाए हैं. 

स्कूलों में शिक्षा के साथ खेलों भी जरूरी- CM योगी

इस मौके पर CM योगी ने साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया. CM योगी ने कहा, खेल कूद समय बर्बाद करने का नहीं बल्कि जीवन का सर्वांगीण विकास करने का जरिया है. उन्होंने कहा, PM मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत का जो संकल्प सबके सामने पेश किया है. उसके लिए भारतवासियों, देश के नौजवानों का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है. यह संभव होगा जब हम स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा के साथ खेलों को भी समान रूप से महत्व देंगे. हमारी सरकार ने इस दिशा में कई जरूरी कदम उठाए हैं. 

स्टेडियम-मिनी स्टेडियम का निर्माण!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार ने प्रदेश में खेलों के विकास के लिए हर जनपद में एक स्टेडियम और हर ब्लॉक पर एक मिनी स्टेडियम का निर्माण करने का फैसला किया है. मौजूदा समय में 18 जनपदों के राजकीय कॉलेजों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए हर कॉलेज को लगभग 5 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. 

स्कूल कॉलेज में खेल को बढ़ावा देने पर जोर

गोरखपुर मंडल में भी गोरखपुर और महाराजगंज के सरकारी कॉलेजो में भी मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. साथ ही स्कूल कॉलेज में खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हर कॉलेज को 25 हजार रुपए, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक विद्यालयों को 5 हजार और जूनियर हाई स्कूल को हजार रुपए दिए जा रहे हैं. CM योगी ने कहा, हमारा बच्चा खेलेगा तभी तो खिलेगा और अपनी प्रतिभा का लाभ देश को दे पाएगा. CM योगी ने बताया कि सरकार की कोशिश से मेजर ध्यानचंद के नाम से मेरठ में स्पोर्टस् यूनिवर्सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

इस मौके पर CM आदित्यनाथ ने खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ष 2030 में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जो खिलाड़ी आज अंडर 17 और 19 आयु वर्ग में खेल रहे हैं, उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में अपना नाम दर्ज करना है. उन्होंने प्रतियोगिता के उपविजेताओं और हार गये प्रतिभागियों को निराश हुए बिना अपनी कमियों पर परिश्रम कर, दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. हमारी सबसे पहली प्रतियोगिता खुद से होती है, जब हम आत्मबल और आत्मविश्वास के साथ किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो विजय मिलना जरूरी है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें