Advertisement

Ghaziabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी साजिद घायल हालत में गिरफ्तार

सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. इनमें एक टीम इंस्पेक्टर अनिल राजपूत के नेतृत्व में बनाई गई थी. इस टीम को आरोपी साजिद के बारे में जानकारी मिली थी, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

Author
12 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
08:38 AM )
Ghaziabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी साजिद घायल हालत में गिरफ्तार

गाजियाबाद में सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.गाजियाबाद पुलिस को सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी साजिद के बारे में जानकारी मिली थी.इसके बाद मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.इस मुठभेड़ के दौरान साजिद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया.आरोपी साजिश के पास से अवैध हथियार, खोखा और जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.

गाजियाबाद सौरभ हत्याकांड में एक और गिरफ़्तारी

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आरोपी साजिद डासना की ओर से नाहल गांव की तरफ आने वाला है.मुखबिर की सूचना पर थाना वेव सिटी पुलिस ने गाजीपुर रास्ते पर चेकिंग शुरू की.इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बाइक को तेजी से कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया.रास्ता खराब होने के कारण बाइक फिसलकर गिर गई. पुलिस के अनुसार, खुद को घिरता देख आरोपी साजिद ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग के बीच आरोपी साजिद के बाएं पैर में गोली लगी.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने कहा कि रात करीब 12.20 पर मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में मुठभेड़ हुई.उन्होंने कहा कि सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.इनमें एक टीम इंस्पेक्टर अनिल राजपूत के नेतृत्व में बनाई गई थी. इस टीम को आरोपी साजिद के बारे में जानकारी मिली थी, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.मुठभेड़ में घायल होने की वजह से उसे सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी का चचेरा भाई है साजिद

यह भी पढ़ें

एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि साजिद नाहल गांव का रहने वाला है और सौरभ हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल है.साजिद सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी कादिर का चचेरा भाई है.उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें