बिजनसमैन से वसूली, और ब्लैकमेल, करने के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार

बिजनसमैन से वसूली, और ब्लैकमेल, करने के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार

Author
02 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:30 PM )
बिजनसमैन से वसूली, और ब्लैकमेल, करने के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार
बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार

 बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता स्वप्निल बांदेकर और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नवघर पुलिस ने एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली करने के आरोप में ये कार्रवाई की है। 

नवघर पुलिस के अनुसार, स्वप्निल बांदेकर और उसके गिरोह के सदस्य हिमांशु राजेंद्र शाह, किशोर और नितिन एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के लिए दबाव बना रहे थे।

मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) की नवघर पुलिस ने बिजनेसमैन (34) की शिकायत पर मीरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बिजनेसमैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नवघर थाने में बीएनएस की धारा 308(2), 308(3), 308(4), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 करोड़ रुपये की मांग की। कई दौर की चर्चा के बाद 1.25 करोड़ रुपये में देने के लिए तय हुए। उन्होंने उसे मीरा रोड के नवघर इलाके में एक होटल में बुलाया।

हिमांशु शाह पैसा लेने के लिए नवघर पहुंचा और पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पैसे लेने के बाद हिमांशु ने बांदेकर और उसके अन्य सहयोगियों को आगे की बैठकों के लिए उन्हें हरी झंडी देने के लिए सूचित किया। लेकिन त्योहार के कारण नालासोपारा में बुलाया, जिसके बाद शनिवार देर रात सभी आरोपी वहां पहुंचे थे। तभी पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें