MP के बालाघाट में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

नक्सलियों के खिलाफ पूरी कार्रवाई पचामादादर और कटेझिरिया के जंगलों में हुई. यहां पर हॉकफोर्स, जिला बल एवं सीआरपीएफ ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:08 PM )
MP के बालाघाट में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश में सशस्त्र बलों को शनिवार को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. पचामादादर और कटेझिरिया के जंगल में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), जिला बल और हॉकफोर्स के संयुक्त ऑपरेशन में चार नक्सली ढेर हो गए हैं.

एनकाउंटर में तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर

देश से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लक्ष्य के अनुरूप सैन्य बलों द्वारा अभियान और तेज कर दिया गया है. इसी सिलसिले में सुरक्षा बलों को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक पुरुष और तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए.

नक्सलियों के खिलाफ पूरी कार्रवाई पचामादादर और कटेझिरिया के जंगलों में हुई. यहां पर हॉकफोर्स, जिला बल एवं सीआरपीएफ ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

CM ने नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन की तारीफ की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलवाद के खिलाफ इस सफल ऑपरेशन की तारीफ की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य को दोहराया.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के अभियान में प्रदेश ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है."

उन्होंने लिखा, "एक पुरुष और तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को पचामादादर एवं कटेझिरिया के जंगल में हॉकफोर्स, जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में मार गिराया गया है.नक्सलियों से ग्रेनेड लांचर, एसएलआर राइफल, दो .315 बोर राइफल एवं अन्य शस्त्र तथा सामग्री भी बरामद हुई है."

ऑपरेशन जारी होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "सर्चिंग अभी जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान लगे हुए हैं. हमारे अदम्य साहसी जवानों और प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें