लोक गायिका नीतू नवगीत ने पटना में किया पौधरोपण, शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने का लिया संकल्प

अपने लोकगीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वालीं लोक गायिका और पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने 21 जून को योग दिवस पर साथियों संग योगा किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ की. उसके बाद बिहार की राजधानी को स्वच्छ, बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने का एक संकल्प लिया. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया. नीतू नवगीत कई वर्षों से जन सेवा कार्यों में सक्रिय हैं.

लोक गायिका नीतू नवगीत ने पटना में किया पौधरोपण, शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने का लिया संकल्प

पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा अदालतगंज तालाब पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस के अवसर पर योग और संगीत सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत पटना नगर निगम के उपनगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, उप नगर आयुक्त प्रदीप कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार, योग गुरु दर्शन सोनी और गायक राजेश केसरी ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस खास मौके पर सभी अतिथियों ने नीम और जामुन के अनेकों पेड़ लगाकर योग गुरु के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया.

योग दिवस पर संगीत सत्र का भी हुआ आयोजन 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मौजूद लोगों ने योग के साथ मशहूर डॉक्टर नीतू कुमारी के लोक गीतों का भी जमकर लुत्फ उठाया. इस संगीत कार्यक्रम में उन्होंने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों के साथ-साथ स्वच्छता गीतों की भी सुगम प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान नीतू नवगीत ने मां गंगा को भी याद किया और कई अन्य गीत भी प्रस्तुत किए. कार्यकम में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय गीत रघुपति राघव राजा राम भी गाकर सुनाया. जिसे सुनकर लोगों ने तालियां भी बजाई. कार्यक्रम में कैसियो पर संजय मिश्रा, तबला पर प्रवीण कुमार और पैड पर अभिषेक कुमार ने लोक गायिका नीतू नवगीत के साथ संगत किया. वहीं राजेश केसरी ने भी जागरूकता गीत गाकर लोगों को स्वच्छ पटना शहर को लेकर अपना संदेश दिया. 

योग शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है

इस योग सत्र के दौरान उपनगर आयुक्त रामाशीष तिवारी ने कहा कि 'योग भारतीय अभ्यास प्रणाली है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. वर्तमान दौर के तनावपूर्ण जीवन में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है. योग हमें शारीरिक लचीलापन, मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है. यह तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद करता है. योग के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को स्वस्थ, सुखी और संतुलित बना सकते हैं. इसलिए, योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना बहुत जरूरी है. यह हमें एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है.' 

योग दिवस पर पौधरोपण कर लोगों को किया प्रेरित 

अपने लोकगीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लोक गायिका और पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने योग दिवस पर साथियों संग योगा किया. उसके बाद बिहार की राजधानी को स्वच्छ, बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक संकल्प लिया. इस दौरान उनके संग उपस्थित अतिथियों ने नीम और जामुन के अनेकों पेड़ लगाए और लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया. नीतू नवगीत कई वर्षों से जन सेवा कार्यों में सक्रिय रही हैं. स्वच्छता के मामले में उन्होंने पटना शहर को एक अलग रूप दिया है. यही वजह है कि आज पटना स्वछता फीडबैक रैंकिंग में पूरे भारत में चौथे स्थान पर है. 

अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं 

यह भी पढ़ें

लोक गायन और समाज सेवा के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. चाहे कोई त्योहार हो या फिर कहीं की यात्रा या कोई और कार्यक्रम क्यों ना हो. वह अपने अधिकतर एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. पूरे बिहार में उनकी एक अलग पहचान है. वह हमेशा से लोगों को पॉजिटिव रहने और कुछ बेहतर कार्य करने का भी संदेश देती रहती हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें