Advertisement

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात

10 दिसंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में संभल हिंसा में मारे गए 4 लोगों - बिलाल, रूमान, अयान, और कैफ के परिजनों से मुलाकात की। इन परिवारों को कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी, और प्रदीप नरवाल लेकर पहुंचे थे।

Author
12 Dec 2024
( Updated: 05 Dec 2025
08:04 AM )
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए बिलाल, रूमान, अयान और कैफ के परिजनों ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि उन्हें कोई सहायता राशि नहीं दी गई है। 

परिजनों के मुताबिक दोनों सांसदों से मुलाकात अच्छी रही


अदनान ने बताया, "कल (11 दिसंबर) हम दिल्ली गए थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। दोनों बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर अच्छा लगा। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, वर्तमान में किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं की है। आश्वासन मिला है कि वह आगे करेंगे। समाजवादी पार्टी की ओर से कोई कॉल नहीं आई है और न उनकी ओर से कोई प्रतिनिधिमंडल मिलने आया है।"

उजैर ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह हमारी मदद करेंगे। परिवार का ध्यान रखने के लिए कहा है। मैं अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा हूं।

वहीं, मोहम्मद तहसीन ने कहा, "मेरे भाई बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली गए थे। लोगों ने कहा राहुल गांधी से मिल लो आर्थिक मदद मिलेगी। लेकिन कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला। उनसे मिलकर अच्छा लगा और उन्होंने कहा, अब कोई तुम्हें परेशान नहीं करेगा। अगर कुछ हो तो मुझे बता देना।"

बता दें कि 10 दिसंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में संभल हिंसा में मारे गए 4 लोगों - बिलाल, रूमान, अयान, और कैफ के परिजनों से मुलाकात की। इन परिवारों को कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी, और प्रदीप नरवाल लेकर पहुंचे थे।

24 नवंबर को संभल हिंसा में बिलाल, रूमान, अयान, और कैफ की मौत हुई थी। हाल ही में राहुल गांधी संभल जाकर मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया था।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें