Advertisement

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वॉन्टेड पशु तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के केस में ज़मानत पर बाहर चल रहा था ।

Author
05 Dec 2024
( Updated: 08 Dec 2025
05:48 AM )
उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वॉन्टेड पशु तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में अपराध फैलाओगे तो छोड़े नहीं जाओगे क्योंकि उत्तराखंड पुलिस अपराधियों की सख़्ती से कमर तोड़ने का काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि उधमसिंह नगर ज़िले में पुलिस ने बड़े मिशन को अंजाम दिया। हत्या, चोरी, गोकशी के मामले में फ़रार चल रहे शातिर बदमाश को मुठभेड़ में धरदबोच लिया।दरअसल, पुलिस ने उधमसिंह नगर में हत्या, पशु चोरी और गोकशी के मामलों में वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्लीम क़ुरैशी के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं।

घटना का विवरण:

पुलिस को उस वक़्त आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली, जब पुलिस की टीम बदमाशों पर नकेल कसने के लिए इलाक़े में गश्त पर निकली हुई थी। तभी पुलिस को गौ तस्करी करने वाले के जाने की सूचना मिली। इस दौरान बिना नंबर वाली बाइक से सुबह क़रीब 2 बजे आरोपी एक बैग लेकर गो तस्करी के लिए निकला था। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो तस्लीम क़ुरैशी मौके का फायदा उठाकर भागने लगा। तुरंत पुलिस ने उसका पीछा किया, जिसके बाद आरोपी पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए बगीचे की ओर भागा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, और आगे की जांच-पड़ताल शुरू की गई।

आरोपी से बरामद सामान:

पुलिस के मुताबिक़ आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है, जो उसके ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों की पुष्टि करता है। तस्लीम क़ुरैशी के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, भैंस चोरी, और गोकशी के कई मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश से उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

2018 में हत्या में था शामिल:

यह भी खुलासा हुआ है कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 23 फ़रवरी 2018 को भैंस चुराने गए चार पशु तस्करों ने होमगार्ड के कंपनी कमांडेड पूरन सिंह की हत्या कर दी थी, जिसमें तस्लीम भी शामिल था। और कुछ समय पहले ही जेल से ज़मानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

उत्तराखंड पुलिस की सख़्त कार्रवाई:

वहीं, आरोपी को पकड़ने के बाद उधमसिंह नगर पुलिस की तरफ़ से ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा गया था कि "एनकाउंटर जनपद में गौवध किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" फिलहाल आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है कि आख़िर इस काम में कितने लोग जुड़े हुए हैं। जल्द पुलिस इस मामले में और बड़ा खुलासा कर सकती है। बता दें कि उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपराध को ख़त्म करने के सख्त आदेश दे रखे हैं, और पुलिस हर वक़्त अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख़्ती से अभियान चला रही है। बदमाश हो या तस्कर, सभी को सबक़ सिखाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड अपराध मुक्त होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें