Advertisement

कोटद्वार में धामी सरकार का सख्त एक्शन ,अवैध मदरसा किया सील

कोटद्वार के एसडीएम सोहन लाल सैनी ने बताया कि विभिन्न विभागों की टीम के साथ जब इस मदरसे का निरीक्षण किया गया, तो जांच में यह अवैध पाया गया। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया गया।

Author
18 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:25 AM )
कोटद्वार में धामी सरकार का सख्त एक्शन ,अवैध मदरसा किया सील
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोटद्वार के ग्रास्टनगंज इलाके में एक अवैध मदरसे को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया। 

कोटद्वार के एसडीएम सोहन लाल सैनी ने बताया कि विभिन्न विभागों की टीम के साथ जब इस मदरसे का निरीक्षण किया गया, तो जांच में यह अवैध पाया गया। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया गया।

एसडीएम ने कहा कि यह अभियान प्रदेश भर में नियमों का पालन न करने वाले मदरसों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है। ग्रास्टनगंज के इस मदरसे में जरूरी दस्तावेज और अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह कदम अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और नियमों के तहत काम करने की हिदायत देने के लिए उठाया गया है।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कोटद्वार में यह कार्रवाई उस बड़े प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें