Advertisement

Dhami केबिनेट ने 33 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी !

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। और इस बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। इन 33 प्रस्तावों में पूर्व विधायकों के पेंशन में बढ़ोतरी, रोड सेफ्टी पॉलिसी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। निर्वाचन विभाग का ढांचा पुनर्गठन करने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है।

Author
13 Feb 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:58 AM )
Dhami केबिनेट ने 33 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी !

देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ा दी है। दरअसल उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। और इस बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। इन 33 प्रस्तावों में पूर्व विधायकों के पेंशन में बढ़ोतरी, रोड सेफ्टी पॉलिसी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। निर्वाचन विभाग का ढांचा पुनर्गठन करने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है।

कैबिनेट बैठक में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर 

कैबिनेट की बैठक के दौरान तमाम विभागों की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई है। इनमें पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोतरी एक अहम फैसला माना जा रहा है। आपको बता दें कि पहले पूर्व विधायकों को 40 हजार का पेंशन दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 60 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा साल में बढ़ने वाली पेंशन पहले 2500 थी जो अब 3000 कर दी गई है। इसके अलावा भी विधायकों को मिलने वाले पेट्रोल के पैसों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

जंगल में आग रोकने के लिए समिति गठित, मिलेंगे 30 हजार रुपए 

जल्द ही गर्मी का मौसम आ जाएगा। ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटना हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार ने वन विभाग की ओर से गठित समिति को 30 हजार रुपए प्रति समिति दिए जाने पर सहमति दे दी है। इसके अलावा, खुरपिया फार्म की जमीन को आवासीय भूमि के रूप में इस्तेमाल करने और सैनिक कल्याण विभाग के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने पर भी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न होने के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कैबिनट की बैठक के दौरान 33 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गयी है। इसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर मंजूरी मिल गई है। वनाग्नि सत्र शुरू हो रहा है, जिसको देखते हुए जंगलों की आग रोकने के लिए जन सहभागिता के साथ ही ग्राम पंचायत, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के साथ ही वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया जा सके। इसके अलावा निर्वाचन विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किये जाने पर मंजूरी मिल गई है।

मंत्री ने आगे बताया कि पर्यटन विभाग के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में जो रोपवे बनाए जाना है, उसको लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है। सैनिक कल्याण विभाग लंबे समय से भूमि की मांग कर रहा था। लिहाजा मंत्रिमंडल ने सैनिक कल्याण विभाग को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने संबंधित प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान पर्यटन के साथ ही उद्योग, आवास विभाग और ऊर्जा विभाग से संबंधित तमाम प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान बजट प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल गई है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इधर कैबिनेट बैठक के समापन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित हॉकी मैच का अवलोकन करने पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें