Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी से राहत, बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का अलर्ट

दिल्ली में गर्मी के तेवर आज कुछ हल्के हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और तेज हवाओं का अपडेट दिया है. आने वाले दिनों में दिल्ली में आंधी-बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिससे सांस लेने में आसानी होगी. दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी के लिए यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Author
04 Jun 2025
( Updated: 07 Dec 2025
05:28 PM )
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी से राहत, बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का अलर्ट

मंगलवार को दिल्ली में मौसम ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी. दिन भर आसमान साफ रहा, लेकिन बीच-बीच में बादल छाने लगे और हल्की हवा चली. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री कम यानी 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था. इन बदलावों से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई.

बुधवार को आंधी-बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बुधवार को तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है. आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में मध्यम बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. तेज हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे वाहन चालकों और आम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

हवा में नमी का स्तर बना, मौसम बना सुहाना

मंगलवार को हवा में नमी का स्तर 79 से 47 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही. नमी के बढ़ने से गर्मी की तीव्रता कम हुई और सांस लेने में भी आसानी हुई. ये बदलाव लोगों के लिए राहत भरा रहा, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मी और उमस से परेशान थे.

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 143 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. सोमवार को ये स्तर 158 था, यानी हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु प्रदूषण मध्यम स्तर पर है और फिलहाल इसमें किसी तरह की बढ़ोतरी की संभावना नहीं दिखाई दे रही. इससे साफ होता है कि वायु प्रदूषण फिलहाल नियंत्रण में है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें

इस तरह दिल्ली के मौसम ने मंगलवार को एक ताजगी भरा अहसास दिलाया और बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है. लोगों को तेज हवा और बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें