Delhi-NCR Weather: दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आंधी और तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाओं, बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. जानें किस दिन कैसा रहेगा मौसम और किन बातों का रखें ध्यान.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:46 PM )
Delhi-NCR Weather: दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आंधी और तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली और एनसीआर के लोग जहां पिछले कुछ हफ्तों से गर्म हवाओं और तेज धूप से परेशान हैं, वहीं अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
 
तेज हवाएं और आंधी की चेतावनी
 
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 15 जून से लेकर 20 जून तक तेज हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है, जिससे अस्थायी ढांचे, पेड़ और बिजली की लाइनें प्रभावित हो सकती हैं.
इसके चलते स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासतौर पर खुले इलाकों और पुराने पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है.
 
बदलेगा तापमान का मिजाज
 
तापमान की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे गर्मी बेहद असहनीय हो गई है. लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
• 14-15 जून: अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री

• 16-20 जून: तापमान में और गिरावट, अनुमानित अधिकतम 36-39 डिग्री

• न्यूनतम तापमान: 25-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

 
पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम
 
मौसम में ये बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो धीरे-धीरे दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से दिल्ली-एनसीआर में न केवल बादल छाने लगेंगे, बल्कि गरज-चमक के साथ बारिश की भी पूरी संभावना है.इससे न सिर्फ तापमान में राहत मिलेगी बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी कुछ सुधार आने की उम्मीद है.
 
लोगों के लिए जरूरी सलाह
 
• तेज हवा और बारिश के दौरान खुले में न निकलें

• कमजोर पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें

• वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

• मौसम अपडेट के लिए आधिकारिक सूचना पर नज़र रखें

 
थोड़ी राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
भीषण गर्मी से जूझ रही दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आने वाले दिन थोड़ी राहत लेकर आ सकते हैं. हालांकि, मौसम की मारक ताकत को हल्के में लेना ठीक नहीं. इसलिए मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें.
 
 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें