Advertisement

Delhi-NCR Weather: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज से लगातार 5 दिनों तक बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना हो चला है. आज से लगातार 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. इसी बीच मॉनसून भी जल्द दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है.

19 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:26 AM )
Delhi-NCR Weather: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज से लगातार 5 दिनों तक बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Meta AI

दिल्ली-NCR में अब मौसम ने करवट ले ली है. तीन दिनों से मौसम काफी सुहावना हो चला है. बीते 24 घंटे में दिल्ली NCR में भारी बारिश का येलो अलर्ट था, लेकिन भारी बारिश NCR के कुछ हिस्सों में हुई. अब आज के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है. दिल्ली-NCR के दादरी, ग्रेटर नोएडा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं देर शाम फिर मौसम बिगड़ेगा और आंधी तूफान के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. बारिश का येलो IMD ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है.

दिल्ली-NCR यानी की नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ दिल्ली का तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. रात का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. अब गर्मी, हीटवेव और प्रचंड धूप दिल्ली NCR के लोगों को नहीं सताएगी. दिल्ली NCR में मौसम लगातार सुहावना बना रहेगा.

IMD के मुताबिक आज भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी. हालांकि, मौसम में देर शाम बदलाव की संभावना है विभाग ने 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की चेतावनी दी है, जिसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा. इधर प्री-मानसून की बारिश ने दिल्ली NCR में राहत की एक नई लहर पैदा की है. इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया है, बल्कि भीषण गर्मी से राहत भी दी है. IMD के अनुसार प्री-मानसून की बारिश का यह दौर 23 जून तक जारी रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक मानसून भी दिल्ली एनसीआर में दस्तक दे सकता है. मानसून के आगमन के बाद जोरदार बारिश का दौर शुरू होगा, जो जुलाई तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा के सूत्र के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें