Advertisement

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को देर रात जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी पीसीआर कॉल के जरिए दी गई, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Author
06 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
06:53 AM )
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
CM Rekha Gupta

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर अज्ञात शख्स ने दी है. दरअसल, देर रात गाजियाबाद पुलिस को PCR कॉल की गई और धमकी दी गई. पुलिस के अनुसार देर रात करीब 11 बजे कॉल की गई थी. कॉल मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई. कॉलर की तलाश में पुलिस जुट गई है.

गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी धमकी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गुरुवार देर रात गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि, यह कॉल रात करीब 11 बजे आई, जिसके बाद गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच तुरंत जानकारी शेयर की गई.

कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक अज्ञात है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह फिलहाल बंद है. कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. इधर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

रेखा गुप्ता सरकार ने पूरे किए 100 दिन
बता दें कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. BJP सरकार से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्‍ली में थी. इन 100 दिनों में दिल्ली सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी. कई योजनाओं को शुरुआत की, जिनमें खासतौर पर सड़क और आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अनेक परियोजनाओं को रफ्तार दी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें