दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार का नया Video आया सामने, 3 लोग थे सवार, उमर से क्या है कनेक्शन?
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास कार में धमाका हुआ था. जिसके पीछे किसी टेरर मॉड्यूल का हाथ माना जा रहा है. ये कार प्रदूषण जांच केंद्र (PUC सेंटर) पर आई थी.
Follow Us:
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाकों की हाई लेवल जांच की जा रही है. जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. जिस i20 कार में धमाका उसका कुछ दिन पहले का वीडियो जांच एजेंसियों के हाथ लगा है. जिसमें तीन लोग सवार हैं.
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास कार में धमाका हुआ था. जिसके पीछे किसी टेरर मॉड्यूल का हाथ माना जा रहा है. एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं. HR 26 CE 7674 नंबर की i20 कार का एक वीडियो एजेंसियों के हाथ लगा है. जो जांच में मदद कर सकता है. ये वीडियो 29 अक्टूबर शाम 4 बजकर 20 मिनट का बताया जा रहा है.
देखेें वीडियो
दिल्ली कार ब्लास्ट: i20 कार का नया Video आया सामने. सवार थे तीन लोग. 29 अक्टूबर का बताया जा रहा वीडियो. प्रदूषण जांच केंद्र पर रुकी थी कार. #DelhiBlasts pic.twitter.com/vIguTWd0KD
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 11, 2025
i20 कार के वीडियो में क्या दिखा?
पुलिस को मिले कार के पुराने वीडियो में देखा गया कि उसमें तीन लोग सवार हैं. ये कार प्रदूषण जांच केंद्र (PUC सेंटर) पर आई थी. वीडियो में नजर आया कि उस समय कार में 3 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कार उसी दिन खरीदी गई थी और उसी दिन PUC सर्टिफिकेट भी लिया गया. कार में सवार तीन लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उनके टेरर ग्रुप से कनेक्शन के बारे में पता लगाया जा सके. वहीं, यह फुटेज फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन पर बने पेट्रोल पंप के पास की है. तीनों की पहचान के लिए दिल्ली और फरीदाबाद पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. इसके लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं i20 कार के और फुटेज की भी तलाश है.
फरीदाबाद गिरफ्तारी से जुड़ रहे तार
दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच में NIA समेत कई एजेंसियां जुटी हुई हैं. शुरुआती जांच में इसके तार फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी और उसके घर से भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक से जुड़ रहे हैं. वहीं जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ था उसमें उमर नबी सवार था. उमर नबी उसी अल फलाह यूनिवर्सिटी में फैकल्टी था जिसमें मुजम्मिल कार्यरत था. अब उसी i20 कार में तीन लोगों का पुराना वीडियो मिला है. जिसे जांच एजेंसियों के लिए बड़ा सुराग माना जा रहा है. क्या इन तीनों का किसी टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन है? उमर से क्या कनेक्शन है? कौन हैं ये तीनों और इनका इतिहास क्या है? ऐसे तमाम सवालों को सुलझाने में NIA की टीम जुटी हुई है.
गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास कार में धमाके हुए. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर जांच एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें